हाइलाइट्स:डीए पर 26 जून को होने वाली है अहम बैठकइस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगेडीए के बकाये के मुद्दे पर हो सकता है फैसलाकर्मचारियों को नहीं हुआ है 3 किस्तों का भुगताननई दिल्ली1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ने का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। उनके इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इस मामले में फाइनल निर्णय ले लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जेसीएम (ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) की नेशनल काउंसिल 26 जून को एक मीटिंग करने वाली है।यह मीटिंग कार्मिक-प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के साथ होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे। इस बैठक में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के बकाया के भुगतान पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में उस तरीके पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर डीए की राशि और एरियर जारी किया जाएगा। कर्मचारियों की प्रतिनिधियों का कहना है कि कैबिनेट सचिव उन्हें निराश नहीं करेंगे।भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को झटका, 9317.17 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार के हवालेनहीं हुआ 3 किस्तों का भुगतानकोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।नहीं लगवा रहे हैं Covid-19 वैक्सीन तो नौकरी मिलने में हो सकती है मुश्किल, ये है वजहकितना मिलता है डीए?केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17% डीए मिलता है। पिछले साल, केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था लेकिन कोविड की वजह से इसे स्थगित कर दिया था। COVID-19 की वजह से वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगाने पर सहमति व्यक्त की थी।