नई दिल्ली: क्विंट डिजिटल मीडिया (Quint Digital Media) के शेयरों ने आज 20 फीसदी तेजी के साथ अपर सर्किट छू लिया। देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (QBM) में माइनोरिटी स्टेक लेकर मीडिया व्यवसाय में कदम रख दिया है। QBM क्विंट डिजिटल मीडिया की सहयोगी कंपनी है।इससे क्विंट डिजिटल मीडिया का शेयर सुबह बीएसई पर 20 फीसदी अपर सर्किट के साथ 483.40 रुपये पर पहुंच गया। अडानी का नाम जुड़ते ही यह स्टॉक रॉकेट बन गया। हालांकि इस सौदे में हुए लेनदेन की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। क्यूबीएम कारोबार एवं वित्तीय समाचार देने वाली कंपनी है और ब्लूमबर्गक्विंट नाम के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।Adani Group क्विंट डिजिटल के प्लेटफॉर्म Quintillion में खरीद रहा है हिस्सेदारीब्लूमबर्ग ने खुद को अलग कियाहालांकि अडानी ग्रुप के क्यूबीएम से जुड़ने के साथ ही अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग मीडिया ने इस उद्यम से खुद को अलग कर लिया। ब्लूमबर्ग मीडिया के अलग से जारी एक बयान में कहा कि वह क्यूबीएम के साथ अपने संयुक्त उद्यम से अलग हो रही है। अडानी ग्रुप पोर्ट से लेकर बिजली क्षेत्र तक कारोबार का संचालन करता है। पिछले कुछ महीनों से समूह के मीडिया व्यवसाय में भी कदम रखने की चर्चाएं चल रही थीं।