AI का खतरा…आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस को लेकर बढ़ती चिंता, वाइट हाउस ने गूगल-माइक्रोसॉफ्ट के CEO को किया तलब – artificial intelligence alarms: microsoft ceo satya nadella and google sundar pichai call to white house

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लेकर चिंता बढ़ रही है। एआई सुरक्षा, गोपनीयता और नागरिक अधिकारों के लिए खतरा बन सकता है। इसे लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के साथ अहन बैठक हुई। बैठक में सत्या नडेला, सुंदर पिचाई शामिल हुए। AI खतरे और जोखिम को लेकर टेक कंपनियों को पहले से तैयारी करनी होगी।