air india cockpit, कॉकपिट में गर्लफ्रेंड के साथ एयर इंडिया पायलट, जानिए अब होगी क्या सजा, क्या है Cockpit का नियम ? – air india pilot allowed girlfriend into cockpit, know what is rule and punishment

एयर इंडिया के विमान मेें एक के बाद एक कांड हो रहे हैं। नया मामला पायलट से जुड़ा है, जहां विमान में पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कॉकपिट के दरवाजे खोल दिए। अब DGCA ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में नियम क्या कहता है और दोषी पाए जाने पर क्या सजा होगी, ये जानना भी दिलचस्प है।