हाइलाइट्स:ग्रीन एनर्जी बिजनस के लिए रिलायंस ने बनाई कुल 7 कंपनियांइनमें से 2 कंपनियों में अनंत अंबानी का डायरेक्टर बनाया गयाक्लीन एनर्जी पर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंसमुंबईदेश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ग्रीन एनर्जी बिजनस में उतरने जा रही है। इसके लिए दो कंपनियां रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर (Reliance New Energy Solar) और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) बनाई गई हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को इन दो कंपनियों में डायरेक्टर बनाया गया है। रिलायंस ने 24 जून को अपनी एजीएम में ग्रीन एनर्जी कारोबार में उतरने की घोषणा की थी। इन दो कंपनियों का गठन उससे कुछ दिन पहले ही किया गया था।26 साल के अनंत को फरवरी में रिलायंस ओ2सी (Reliance O2C) का डायरेक्टर बनाया गया था। इस कंपनी सऊदी अरब की दिग्गज तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) इनवेस्टर को रूप में जुड़ सकती है। एक साल पहले अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल किया गया था जहां उन्हें भाई आकाश और बहन ईशा भी मेंबर हैं। इस बारे में रिलायंस ने टीओआई के सवालों का जवाब नहीं दिया।कोरोना काल में बढ़ा अमूल का बिजनेस, जानिए कितना रहा रेवेन्यूउत्तराधिकार योजना64 साल के मुकेश अंबानी ने अभी तक अपनी उत्तराधिकार योजना का खुलासा नहीं किया है। यही वजह है कि इनवेस्टर कम्युनिटी में सवाल उठने लगे हैं कि मुकेश अंबानी के बाद कौन कंपनी की कमान संभालेगा? 2002 में रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच उत्तराधिकार को लेकर विवाद हुआ था। धीरूभाई ने वसीयत नहीं छोड़ी थी जिसके कारण कंपनी के कारोबार को बांटना पड़ा था। मुकेश अंबानी को तेल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनस मिला जबकि अनिल अंबानी को एनर्जी, फाइनेंस और टेलिकॉम बिजनस मिला।जियो प्लेटफॉर्म्स के अलावा 29 साल के जुड़वा ईशा और आकाश रिलायंस रीटेल वेंचर्स के बोर्ड में भी हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रीटेल वेंचर्स में अरबों डॉलर का निवेश आया है। इनमें गूगल, फेसबुक, सिल्वर लेक और सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड ने निवेश किया है।जेफ बेजोस 27 साल बाद ऐमजॉन का सीईओ पद छोड़ेंगे, आगे क्या है उनका प्लानग्रीन एनर्जी के लिए 7 कंपनियांअनंत की बोर्ड में नियुक्ति से अब मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों का रिलायंस के अहम कारोबार में प्रतिनिधित्व है। हाल में कंपनी के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स को अलग करके एक अलग यूनिट रिलायंस ओ2सी बनाई गई है। इस तरह आरआईएल अब टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की तरह हो गई है। रिलायंस अब जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रीटेल वेंचर्स के आईपीओ का भी रास्ता साफ कर रही है।रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के अलावा आरआईएल ने ग्रीन एनर्जी के लिए 5 और कंपनियां बनाई हैं। इनमें रिलायंस न्यू एनर्जी स्टोरेज, रिलायंस सोलर प्रोजेक्ट्स, रिलायंस स्टोरेज, रिलायंस न्यू एनर्जी कार्बन फाइबर और रिलायंस एनर्जी हाइड्रोजन लेक्ट्रोलाइसिस शामिल हैं। इन सभी सातों कंपनियों में 3-3 डायरेक्टर हैं। शंकर नटराजन इन सभी कंपनियों में डायरेक्टर हैं। पिछले महीने एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि आरआईएल अगले 3 वर्षों में क्लीन एनर्जी पर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।