हाइलाइट्स:सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी और सुरक्षा समूह जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल थीं। दोनों कंपनियों के अधिग्रहण प्रस्ताव पर दस दिन तक चली मतदान प्रक्रिया बुधवार दोपहर समाप्त हुई।जेआईएल अगस्त 2017 से कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। सुरक्षा समूह 98.66 प्रतिशत मतों के समर्थन के साथ बोली में सफल हुई है।नई दिल्लीJaypee Infratech Acquisition: मुंबई स्थित सुरक्षा समूह को बुधवार को रिण बोझ तले दबी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) के अधिग्रहण के लिये वित्तीय रिणदाताओं और घर खरीदारों की अनुमति मिल गई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी और सुरक्षा समूह जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल थी।दोनों कंपनियों के अधिग्रहण प्रस्ताव पर दस दिन तक चली मतदान प्रक्रिया बुधवार दोपहर समाप्त हुई। इसमें 98 प्रतिशत से अधिक मत सुरक्षा समूह की बोली के पक्ष में पड़े हैं। जेआईएल के अधिग्रहण के लिये यह बोली प्रक्रिया का चौथा दौर था। जेआईएल अगस्त 2017 से कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।टैक्स सेविंग के लिए करनी है FD, इन बैंकों में मिलेगा 6.75% तक का ब्याजजेआईएल के अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) अनुज जैन ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘सुरक्षा समूह ने 98.66 प्रतिशत मतों के समर्थन के साथ बोली में सफल हुई है।’’Labour Code Effect on Salary: नए लेबर कोड से कर्मचारियों को होंगे ये फायदे, 15 मिनट ज्यादा काम करने पर भी मिलेगा ओवरटाइम!