हाइलाइट्सबिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 55,000 डॉलर के पारइंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की बिटकॉइन में दिलचस्पी बढ़ीईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर परमस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu में भारी उछालनई दिल्लीदुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में एक बार फिर तेजी आने लगी है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक गुरुवार को बिटकॉइन सुबह 8.30 बजे 7.06 फीसदी तेजी के साथ 55,063 डॉलर (42,50,863 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। यह मई के बाद इसके उच्चतम स्तर है। अप्रैल में इसकी कीमत 65,000 डॉलर की रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई।इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स एक बार फिर बिटकॉइन में दिलचस्पी लेने लगे हैं जिससे हाल में इसकी कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को 4 हफ्ते के अंतराल के बाद इसकी कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची थी। इससे पहले 7 सितंबर को मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर ने इसे लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार किया था। लेकिन लॉन्च में खामियों के कारण उस दिन बिटकॉइन की कीमत में 17 फीसदी गिरावट आई थी। लेकिन अब एक बार फिर से बिटकॉइन की कीमतें चढ़ने लगी हैं।Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल ने लगाई महंगाई की हैट्रिक, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेटक्यों बढ़ रही है कीमतरिपोर्ट्स के मुताबिक अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) की अगुवाई वाले Soros Fund management ने बुधवार को ब्लूमबर्ग के एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की कि उनकी फर्म बिटकॉइन की ट्रेडिंग कर रही है। कंपनी के सीईओ Dawn Fitzpatrick ने कहा कि हमारे पास कुछ कॉइन हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं हैं। हाल के दिनों में कई कंपनियों ने बिटकॉइन को अपनाने की बात कही है। माना जा रहा है कि अगले साल तक इसकी कीमत 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है।आज HDFC Bank और Jain Irrigation जैसे शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है तगड़ा मुनाफा!मस्क को बयान से उछली यह क्रिप्टोकरेंसीदुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इस बीच टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu Coin में भारी उछाल आया है। सुबह 8.32 पर यह 80 फीसदी के तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी। इससे पहले मस्क ने मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) को सपोर्ट किया था और उसमें काफी तेजी आई थी। मस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba में उछाला आया है। मस्क ने ‘Floki Frunkpuppy’ कैप्शन के साथ एक और तस्वीर ट्वीट की, जिससे इसकी कीमतों में अचानक उछाल आया।