Car Bike Sales : महंगाई या गरीबी! देश में तेजी से घटती जा रही एंट्री-लेवल कारों और बाइक की बिक्री, क्या है वजह? – sales of entry level cars and bikes are decreasing rapidly in india

Car Bike Sales : देश में पिछले कुछ वर्षों से एंट्री लेवल गाड़ियों की बिक्री घटने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। मिनी कारों की बिक्री 7 साल पहले के पीक ईयर्स की तुलना में 57 फीसदी घट गई है। इसके अलावा एंट्री लेवल बाइक्स की बिक्री 2017-18 की तुलना में 38 फीसदी डाउन है।