नई दिल्ली नैस्डेक (Nasdaq) में लिस्टेड क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस (coinbase) भारतीय कामकाज को बढ़ाने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रही है। कॉइनबेस (coinbase) के सह संस्थापक और सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “कॉइनबेस (coinbase) भारत में एक ऑफिस बना रही है। कॉइनबेस (coinbase) का कारोबार बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन टीम हमें जल्द ज्वाइन करने वाली है।” कॉइनबेस (coinbase) की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के इंजीनियरिंग और साइड लीड वीपी पंकज गुप्ता ने भारत में कंपनी की कारोबारी रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बाद घरेलू फ्लाइट के यात्रियों के ट्रेवल प्लान में हुआ है यह बड़ा बदलावबड़े पैमाने पर भर्ती क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए एक्सचेंज की तरह काम करने वाले दुनिया के एक बड़े एक्सचेंज कॉइनबेस (coinbase) ने भारत में अपना कामकाज शुरू करने का एलान किया है। कॉइनबेस डिजिटल करेंसी खरीदने, बेचने और स्टोर करने का बहुत बड़ा सिक्योर्ड प्लेटफार्म है। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में coinbase कंपनी की स्थापना 2021 में हुई है। CoinBase के ब्लॉग पर जानकारी CoinBase के इंजीनियरिंग और साइड लीड वीपी पंकज गुप्ता ने एक ब्लॉग में लिखा,”हमारे टेक हब का यह शुरूआती दौर है, लेकिन हमने भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी प्लान बनाया है। हम जल्द ही सैकड़ों वर्ल्डक्लास इंजीनियर बहाल करना चाहते हैं।” पंकज गुप्ता को इसी साल अप्रैल में कॉइनबेस ने अपने भारत स्थित कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है।हर क्षेत्र में होगा काम पंकज गुप्ता ने कहा कि Coinbase इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड, प्लेटफ़ॉर्म, पेमेंट, क्रिप्टो, ब्लॉकचेन, डेटा इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग समेत क्षेत्रों में काम करेगी। इन सभी क्षेत्रों के लिए CoinBase की अपनी टीम होंगी। कॉइनबेस के लिए कर्मचारी रिमोट लोकेशन (वर्क फ्रॉम होम) से काम कर सकेंगे। पंकज गुप्ता के अनुसार कंपनी की रणनीति रिमोट वर्किंग को पहली प्राथमिकता देने की है जिसके जरिये कंपनी लचीला और आधुनिक कामकाजी माहौल प्रदान करेगी। भारत के हर इलाके में CoinBaseपंकज गुप्ता ने कहा कि CoinBaseभारत के सभी हिस्सों से लोगों को नियुक्त करेगी ताकि सर्वश्रेष्ट टैलेंट को अपने साथ जोड़ सके। इसके साथ कॉइनबेस (CoinBase) के भारत के प्रमुख शहरों में दफ्तर भी होंगे ताकि काम करने के लिए हाइब्रिड और लचीला माहौल मिल सके। कॉइनबेस (CoinBase) की वेबसाइट के अनुसार डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग और ह्यूमन रिसोर्सेज जैसे विभागों में युवाओं से आवेदन मंगाए गए हैं।यह भी पढ़ें: ऐमजॉन स्मॉल बिजनस डे में हिस्सा लेकर आप भी उठा सकते हैं फायदाई-कॉमर्स कंपनियों की जंग में आपको होगा बड़ा फायदा