हाइलाइट्सप्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में तेजी दिख रही हैबिटकॉइन की कीमत में करीब 7 फीसदी उछाल आईइथेरियम का रेट 11.25 फीसदी से अधिक उछल गयाचीन सरकार ने क्रिप्टो के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी हैनई दिल्लीदुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों (Cryptocurrency prices) में आज तेजी दिख रही है। दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में आज करीब 7 फीसदी उछाल आई। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे यह 5.82 फीसदी की तेजी के साथ 43,820 डॉलर यानी 34,42,061 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। बिटकॉइन की कीमत अप्रैल में 65,000 डॉलर पहुंच गई थी।इस बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) में 11.25 फीसदी की तेजी आई। यह 3096.39 डॉलर यानी 2,43,221 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। PERP की कीमत में 60 फीसदी, INJ में 30 फीसदी, MDX में 28 फीसदी, SUSHI में 26 फीसदी और UFT में 25 फीसदी तेजी आई है। क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में तेजी से इनका कुल मार्केट कैप पिछले दिन की तुलना में 145.22 लाख करोड़ बढ़ा है।Stock Tips: साल 2021 में आपके एक लाख बन जाते पांच लाख रुपये, जानिए कैसे मौका चूक गए आपचीन की कार्रवाईइस बीच क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ चीन सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है जिससे हॉन्गकॉन्ग में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े स्टॉक्स में गिरावट आई। Huobi Global ने रविवार को कहा कि उसने चीन के नए ग्राहकों को जोड़ना बंद कर दिया है और वह इस साल के अंत तक मौजूदा ग्राहकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देगी। चीन ने क्रिप्टोकरेंसीज के लेनदेन और माइनिंग पर पाबंदी लगा दी है। विदेशी एक्सचेंजेज की इंटरनेट के जरिए चीन के ग्राहकों को सेवा देने पर पाबंदी लगा दी है।