नई दिल्लीFMCG कंपनी डाबर (Dabur) ने अपने टूथपेस्ट के लिए पेपर पैकेजिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है। यह कदम उठाने वाली डाबर पहली कंपनी है। डाबर इंडिया अपने टूथपेस्ट ब्रांड डाबर रेड पेस्ट (Dabur Red Paste) की बाहरी पेपर पैकेजिंग यानी कार्टन को हटाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ मिलकर प्रमुख मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स में इस दिशा में एक पायलट चला रही है।डाबर में वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग-पर्सनल केयर) राजीव जॉन का कहना है कि डाबर टूथपेस्ट पर पेपर पैकेजिंग को लेकर उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया के जवाब में यह पायलट शुरू किया गया है। डाबर के इस कदम से सालाना 150 टन पेपर की बचत होने की उम्मीद है।गावों के लिए पेश कर रही लो यूनिट प्राइस पैकइसके अलावा डाबर ग्रामीण भारत के लिए एक बिना कार्टन वाला लो यूनिट प्राइस पैक भी उतार रही है। इससे पहले यूनीलीवर जैसी कंपनियों ने डव साबुन के बॉक्स से प्लास्टिक लेयर हटाने और पॉन्ड्स टैल्क की पैकेजिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक कम करने जैसे कदम उठाए थे। यह भी पढ़ें:टेस्ला को टक्कर देने की तैयारी में टाटा ग्रुप, जानिए क्या है रतन टाटा का सॉलिड प्लान