हाइलाइट्स:दिल्ली के राशन डीलरों को नहीं मिला 2 महीने का कमीशन राशन विभाग ने ईसीएस के जरिए उनके बैंक खातों से काटे पैसेलिखित वादे से मुकर रही है दिल्ली की केजरीवाल सरकारराशन डीलरों ने उपराज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग कीनई दिल्लीकोरोना काल में दिल्ली के राशन डीलरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले 2 महीने से दिल्ली के राशन डीलरों को उनका कमीशन यानी मार्जिन मनी नहीं मिली है। इतना ही नहीं, दिल्ली के राशन विभाग ने ईसीएस के जरिए बैंक खातों से उनके पैसे काट लिए हैं। ऐसे में राजधानी के राशन डीलरों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। कोरोना काल में उन्हें उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है।दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन के अध्यक्ष सीता राम ने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उपराज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि दिल्ली के राशन डीलर्स बेहद कठिन हालात में राशन बांट रहे हैं। पिछले 2 महीने से दिल्ली के राशन डीलर्स को उनका कमीशन नहीं मिला है। ऊपर से राशन विभाग ने उनके खातों में से ईसीएस के जरिए पैसे काट लिए हैं। ज्यादातर राशन दुकानदार मुश्किलों से जूझ रहे हैं। उनके लिए दुकान का किराया, घर का खर्च और इलाज के लिए पैसे जुटाने मुश्किल पड़ रहे हैं।Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानें अपने शहर के दामपिछले साल भी रोक दिया था कमीशनसीताराम ने कहा कि दिल्ली सरकार के राशन विभाग ने लिखित में वायदा किया था कि हम एडवांस में कमीशन (मार्जिन मनी) देंगे। लेकिन विभाग ने अपना वादा नहीं निभाया। पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने राशन डीलर्स का लगभग 10 महीने का कमीशन (मार्जिन मनी) रोक दिया था। इसे पाने के लिए राशन डीलर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था तब जाकर उन्हें कमीशन मिला था।