Dhanuka Agritech India Ka Pranam,’इंडिया का प्रणाम’: किसानों को समर्पित Dhanuka Agritech की पहल का एक साल का वह सफर, जो बन गया अभियान – dhanuka agritech india ka pranam a movement to acknowledge indian farmers hard work and contribution to the economy

‘जय जवान, जय किसान’ का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने तब दिया था, जब भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था। एक तरफ पाकिस्तान का हमला और दूसरी तरफ देश में खाद्यान की समस्या । इस नारे से शास्त्री जी ने दोनों समस्याओं से निपटने की कोशिश की थी । एक तरफ सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेहनत कर रहे किसानों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को प्रमुखता से उजागर किया ।लाल बहादुर शास्त्री के इन विचारों पर Dhanuka Agritech भी मजबूती से विश्वास रखता है। ‘इंडिया का प्रणाम हर किसान के नाम’ धानुका की ओर से एक ऐसी पहल है, जो भारत की प्रगति में किसानों के योगदान को प्रणाम करती है। चाहे बारिश हो या धूप, किसान अपने अथक प्रयासों से न सिर्फ देशभर में लाखों लोगों के भरण-पोषण का ख्याल रखते हैं बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी रीढ़ की हड्डी बन उसे और मजबूती देते हैं।हर भारतीय की ओर से किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रयास करते हुए, Dhanuka ने अगस्त 2022 में ‘इंडिया का प्रणाम’ अभियान शुरू किया था। इस एक वर्ष में, यह कैंपेन एक ऐसा अभियान बन गया है, जिसमें Dhanuka ने राष्ट्र निर्माण में किसानों के योगदान को पहचानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें देश भर में सम्मानित किया है।’इंडिया का प्रणाम’ अभियान के एक साल पूरा होने के खास अवसर पर Dhanuka ने श्री राजपाल यादव से हाथ मिलाया है। इसके जरिए वह सभी लोगों से किसानों को समर्पित इस अभियान से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं। लोकप्रिय भारतीय हास्य अभिनेता, श्री राजपाल यादव के लिए उनके बचपन से जुड़े वे पल आज भी खास अहमियत रखते हैं, जो उन्होंने खेतों में खेलते हुए बेफिक्र होकर बिताए थे। लेकिन जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित किया, वह फसल को उगाने में लगने वाली किसानों की कड़ी मेहनत थी। अभिनेता की नजरों में किसान ऐसे गुमनाम नायक हैं, जो कठोर परिस्थितियों के बावजूद जी-तोड़ मेहनत करते हैं, ताकि लाखों भारतीयों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिल सके। देश की प्रगति और समृद्धि में उनके इस अटूट समर्पण की अहम भूमिका है, जिसे कम करके नहीं आंका जा सकता है। Dhanuka के ‘इंडिया का प्रणाम’ अभियान के जरिए वह सभी भारतीय की ओर से किसानों के योगदान को प्रणाम करते हैं।कृषि, पीढ़ियों से भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। यह कुल आबादी के एक बड़े हिस्से को रोजगार देने के साथ ही ग्रामीण समुदायों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करती है। किसानों का यह अथक प्रयास वह नींव बनाता है, जिस पर देश की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता टिकी हुई है। अच्छी उपज के लिए किसान एक ओर पीढ़ियों से चले आ रहे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर समय के साथ बदलती और बाजार में आती नई तकनीकों को भी भरपूर उपयोग में लाते हैं।Dhanuka चार दशकों से भी अधिक समय से किसानों का मजबूत सहयोगी बना हुआ है। इसने उन्हें अत्याधुनिक उत्पादों और नवीनतम सुविधाओं को उपलब्ध करवाते हुए ज्यादा सशक्त बनाया है। धानुका की मदद से किसान अच्छी और गुणवत्ता वाली फसल पैदा करने में सक्षम हुए हैं। Dhanuka, किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है और उनकी ‘इंडिया का प्रणाम’ पहल किसानों के प्रयासों के प्रति उनके सम्मान को व्यक्त करती है। Dhanuka अपने सभी प्रयासों को हर एक किसान के सम्मान, गौरव और समृद्धि के लिए समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘इंडिया का प्रणाम’ अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।और, अगली बार जब आप किसी किसान को देखें, तो उन्हें प्रणाम करते हुए सभी भारतीयों की ओर से आभार व्यक्त करना न भूलें।Disclaimer: This article has been produced on behalf of Dhanuka Agritech by Times Internet’s Spotlight team.