नई दिल्ली Direct selling news: हाल के दिनों में बढ़ते उपभोक्तावाद ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही क्षेत्रों में व्यवसायों के नए स्वरूपों का मार्ग प्रशस्त किया है, खासतौर पर रिटेल सेक्टर में। व्यवसायों के सबसे पुराने रूपों में से एक है डायरेक्ट सेलिंग, जिसने उद्योग उद्यमशीलता के मौके पैदा किए, रोजगार सृजन किया, महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई, कौशल विकास किया और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उठाने की पहल करने वालों को बढ़ावा दिया।मौजूदा समय में 17 हजार करोड़ रुपये की भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पिछले 4 सालों में 2016 के बाद करीब 18 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ी है। डायरेक्ट सेलिंग के बिजनस में साल-दर-साल की ग्रोथ इसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और लोगों में इसकी स्वीकृति को दिखाती है। जैसा कि डायरेक्ट सेलिंग निर्देशित उद्यमिता प्रदान करता है, नए उद्यमी खासकर महिलाएं और युवा इस इंडस्ट्री में बिजनस के नए-नए मौकों को तेजी से खोज रहे हैं।डायरेक्ट सेलिंग की क्षमता और इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार की कोशिशेंअर्थव्यवस्था के विकास के लिए नौकरियां और कमाई के मौके पैदा करना बहुत ही अहम होता है। डायरेक्ट सेलिंग में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने की असाधारण क्षमता है। इस वजह से यह सेक्टर देश में सबसे अहम है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक यह क्षेत्र 2025 तक लगभग 1.8 करोड़ लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए तैयार है।इस तरह की बढ़ती लोकप्रियता के साथ यह बहुत जरूरी है कि इस इंडस्ट्री को कानून की मान्यता मिले। इससे पहले 2016 में उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इस सेक्टर के लिए कुछ दिशानिर्देशों का एक सेट लेकर आया था, जो एक तरह की सलाह थी। दो साल पहले उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने डायरेक्ट सेलिंग को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 में शामिल कर लिया, जो 9 अगस्त 2019 से प्रभावी हुआ। आज पहली बार इस पर बात आगे बढ़ी है और इसे कानून के दायरे में लाने का प्रस्ताव रखा गया है साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान भी किया जा रहा है।आईडीएसए के वाइस चेयरमैन रजत बनर्जी कहते हैं- “हम डायरेक्ट सेलिंग को लेकर बनाए गए ड्राफ्ट रूल्स का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह 2016 में डायरेक्ट सेलिंग के दिशानिर्देशों के लेकर शुरू किए गए प्रयासों को मंजिल तक पहुंचाने वाला कदम है। आईडीएसए सरकार के साथ मिलकर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को टिकाऊ और समावेशी बनाने के लिए बहुत ही जरूरी है। हमें खुशी है कि प्रस्तावित डायरेक्ट सेलिंग नियम बड़े पैमाने पर डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं के हित में हैं।”डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के रेगुलेटरी नियमों पर एक नजरइसी साल 5 जुलाई को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत डायरेक्ट सेलिंग के लिए मसौदा नियमों का प्रस्ताव रखा था। ये मसौदा नियम न केवल भारत के करीब 70 लाख डायरेक्ट सेलर्स और उनके ग्राहकों की रक्षा और सुरक्षा के लिए बनाए गए थे, बल्कि इसका मकसद भारत की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देना भी है।प्रस्तावित डायरेक्ट सेलिंग नियमों के लिए हर डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी को शिकायतों को दूर करने और सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए डेडिकेटेड अधिकारियों की आवश्यकता होती है। ऐसी संस्थाओं को सभी मुद्दों को हल करने के लिए 24 घंटे कस्टमर केयर नंबर की भी आवश्यकता होगी। डायरेक्ट सेलिंग करने वाली कंपनियों पर डिस्ट्रीब्यूटर्स से कोई प्रवेश शुल्क या पंजीकरण शुल्क लेने पर भी रोक रहेगी। साथ ही उन्हें अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स से बिक्री प्रदर्शन के लिए उपकरण और सामग्री की लागत के लिए शुल्क लेने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, सभी डायरेक्ट सेलिंग संस्थाओं को एक प्रोडक्ट रिटर्न करने और रिफंड देने की पॉलिसी की जरूरत होगी, ताकि कोई भी ग्राहक जरूरत पड़ने पर खरीदे गए सामान को वापस कर सके।इस कदम का स्वागत करते हुए प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा, “यह पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए एक अहम मील का पत्थर है। हम हमेशा से ही डायरेक्ट सेलिंग के दिशानिर्देशों को लेकर डायरेक्ट सेलिंग उद्योग संघ के साथ रहे हैं और डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को एक नियामक ढांचे के तहत लाने का हमारा सालों का प्रयास आखिरकार रंग लाया है।एमवे इंडिया अपनी शुरुआत के बाद से ही डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में ऊंचे मानक स्थापित करती रही है। कंपनी ने इसके लिए कई रणनीतियों, पॉलिसी और प्रक्रियाओं को भी अपनाया, जो बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के हित में हों। कंपनी 2016 के डायरेक्ट सेलिंग दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही है और मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित अधिकतर मसौदा नियमों का भी पालन कर रही है।एमवे अपने डायरेक्ट सेलर्स से कोई भी ज्वाइनिंग फीस या रीन्यूअल फीस नहीं लेती है, जिस पर मसौदा नियमों के तहत सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा, एमवे की तरफ से बेचे गए सभी प्रोडक्ट्स पर संतुष्ट ना होने की स्थिति में 30 दिन के अंदर प्रोडक्ट वापस करने पर पूरे पैसे रिफंड देने की गारंटी दी जाती है।भविष्य के एंट्राप्रेन्योर्स के लिए एक वरदान है डायरेक्ट सेलिंगभारत की बढ़ती आबादी आत्मनिर्भर होना चाह रही है। ऐसे में अगर डायरेक्ट सेलिंग के नियम अधिसूचित हो जाते हैं तो मिलेनियल्स (80-90 के दशक में पैदा हुए लोग) और महिलाओं को इस कदम से प्रोत्साहन मिलेगा। आईडीएसए की तरफ से हाल ही में किए गए एक सर्वे से संकेत मिलता है कि भारत में लगभग 40 फीसदी डायरेक्ट सेलर्स मिलेनियल्स हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। जहां तक महिलाओं का सवाल है तो करीब 36 लाख से अधिक महिलाओं के साथ डायरेक्ट सेलिंग उद्योग भी महिला उद्यमिता को बढ़ावा दे रहा है। एमवे इंडिया में लगभग 60 फीसदी डायरेक्ट सेलर्स महिलाएं हैं, जो स्पष्ट रूप से बिजनस के लिए बढ़ती प्राथमिकता और क्षमता दिखा रही हैं।रेगुलेशन्स: टर्निंग प्वाइंटआज के समय में तमाम व्यवसायों को अपने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत है, क्योंकि ग्राहकों की संतुष्टि और बिजनस की ग्रोथ साथ-साथ चलती हैं। यह डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर भी लागू होता है। इस दिशा में एमवे ने एक मजबूत ग्राहक सेवा नीति सुनिश्चित की है जो डायरेक्ट और रिटेल सेलर्स के साथ-साथ उनके ग्राहकों के हितों की भी रक्षा करती है। एमवे ने एक मजबूत ग्राहक सेवा टीम बनाई है, जिससे ईमेल और फोन के जरिए साल के 365 दिन बात की जा सकती है और यह हर रोज 24 घंटे उपलब्ध रहती है। इसके लिए कंपनी ने डिजिटल रूप से चैटबॉट्स, आस्क एमवे और खुद से मदद पाने के टूल्स बनाए हैं जो ग्राहकों के प्रश्नों और शिकायतों का समाधान करते हैं। यह ब्रांड अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर बनाए हुए है और साथ ही प्रोडक्ट रिटर्न या रिफंड की पॉलिसी भी लागू की हुई है। तेज-तर्रार तकनीकी प्रगति के साथ एमवे अपनी डिजिटल क्षमता को बढ़ाने, प्रोडक्ट इनोवेशन करने, प्रोडक्ट की पहुंच बढ़ाने, ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने और डायरेक्ट सेलर्स की स्किल्स को बढ़ाने का काम भी कर रही है।डिजिटल इकॉनमीअगर मौजूदा समय की बात करें तो डिजिटलीकरण पूरे जोर पर है, लोग अपनी देखभाल करने पर काफी ध्यान दे रहे हैं और गिग इकॉनमी में बढ़त देखी जा रही है। इन सब का श्रेय जाता है मिलेनियल्स की आकांक्षाओं और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को। ये दिखाता है कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री सही राह पर चल रही है। बेजन मिश्रा कहते हैं- “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 सबसे व्यापक रहा है और उपभोक्ता अधिकारों का संरक्षण व्यापक है। अगर हर डायरेक्ट सेलर 10 उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है तो 70 लाख डायरेक्ट सेलर संभावित रूप से भारत में 7 करोड़ यानी मिडिल क्लास के करीब एक-चौथाई को कवर करते हैं। डायरेक्ट सेलिंग के नियम उपभोक्ताओं के हितों के साथ-साथ नैतिक व्यापार मॉडल की भी रक्षा करेंगे।अगर डायरेक्ट सेलिंग सस्ंथाएं कानून के तहत काम करेंगी, तभी कंपनियों की तरफ से ग्राहकों के हितों का ध्यान रखते हुए बनाई गई पॉलिसी भी प्रभावी होगीं और इसके चलते डायरेक्ट सेलिंग संस्था से जुड़े एंट्राप्रेन्योर्स का विश्वास भी मजबूत होगा। डायरेक्ट सेलिंग के दिशा-निर्देश तय होने से कंपनियों को भी फायदा होगा और देश के लाखों उद्यमियों को भी इसका फायदा मिलेगा। इसीलिए डायरेक्ट सेलिंग के मसौदा नियमों का सभी ने दिल से स्वागत किया है। जब ये नियम लागू हो जाएंगे तो इससे भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बने रेगुलेटरी गैप को भरने में मदद मिलेगी। इससे सभी का फायदा होगा चाहे वह डायरेक्ट सेलिंग संस्था हो, डायरेक्ट सेलर हो या चाहे ग्राहक हो।डिसक्लेमर : यह लेख ऐमवे की तरफ से टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम द्वारा लिखा गया है।