हाइलाइट्सकरोड़ों रुपये के रोज वैली धनशोधन मामले में 26.98 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैंकुर्क की गई संपत्तियां भूमि, होटल और डिमांड ड्राफ्ट के रूप में हैं, जो ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ को दिये गये हैंरोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ ने फर्जी योजनाओं को चलाकर भोली-भाली जनता से भारी मात्रा में धन एकत्र कियानई दिल्लीRose Valley Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने करोड़ों रुपये के रोज वैली धनशोधन मामले में 26.98 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘कुर्क की गई संपत्तियां भूमि, होटल और डिमांड ड्राफ्ट के रूप में हैं, जो ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ को दिये गये हैं।’ इसमें कहा गया है कि ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ ने विभिन्न फर्जी योजनाओं को चलाकर भोली-भाली जनता से भारी मात्रा में धन एकत्र किया और पुनर्भुगतान में चूक की।एजेंसी ने पूर्व में कहा था कि ईडी की जांच में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में कई संपत्तियों को ‘‘आम जनता से एकत्र किए गए धन का अवैध रूप से इस्तेमाल करके समूह की विभिन्न कंपनियों के नाम पर अधिग्रहित किया गया था।’’महंगाई भत्ते के बाद अब बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर, जानिए फिर कितनी हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी!इस मामले में वह अब तक 1,074 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है। ईडी ने 2014 में फर्म, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। बाद में उसने कोलकाता में कुंडू को गिरफ्तार कर लिया था। जांच जारी रहने के बावजूद मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा कई आरोप पत्र दायर किए गए हैं।Satellite Based Internet In India: मस्क-बेजोस लाएंगे सैटेलाइट इंटरनेट, जियो-एयरटेल को मिलेगी तगड़ी टक्कर!