हाइलाइट्समस्क ने टेस्ला में 10% हिस्सेदारी बेचने के लिए लोगों से रायट्विटर के पोल में 57.9% यूजर्स ने इसके पक्ष में दिया वोटटेस्ला में एलन मस्क के करीब 17.05 करोड़ शेयर हैं10% शेयर बेचने से मस्क को मिलेंगे करीब 21 अरब डॉलरनई दिल्लीदुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी थी। ट्विटर पर हुए पोल में 57.9 फीसदी यूजर्स ने कहा कि मस्क को अपने शेयर बेच देने चाहिए। इस पोल में 35 लाख से अधिक यूजर्स ने हिस्सा लिया। 30 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला में मस्क के करीब 17.05 करोड़ शेयर हैं। शुक्रवार के बंद भाव के मुताबिक इसमें 10 फीसदी शेयर बेचने से उनको करीब 21 अरब डॉलर मिलेंगे।इस पोल पर वोटिंग खत्म होने के बाद मस्क ने कहा कि वह दोनों तरह के नतीजों के लिए तैयार थे। यानी अगर वोटर इस प्रस्ताव के खिलाफ भी वोट देते तो वह इसके लिए भी तैयार थे। शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि अगर उनके प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो वह टेस्ला में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देंगे। उनका कहना था कि अगले 3 महीनों में उन्हें बड़े पैमाने पर स्टॉक ऑप्शंस का इस्तेमाल करना होगा। इससे उन्हें टैक्स चुकाने के लिए फंड मिलेगा।जानिए पेटीएम के आईपीओ का नोटबंदी कनेक्शन, यहीं से कंपनी की किस्मत ने मारी थी पलटी!62 मिलियन से अधिक फॉलोअरट्विटर पर मस्क के 62 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। सितंबर में कोड कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा था कि टेस्ला इंक में उनका स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने वाला है। इसके लिए उन्हें सरकार को 50 फीसदी से अधिक टैक्स चुकाना पड़ सकता है। इस वजह से वे चाहते हैं कि स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने से पहले वे अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटा सकें। मस्क ने कहा था, ‘मेरे पास कई ऐसे विकल्प हैं जो अगले साल की शुरुआत में एक्सपायर हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस साल की चौथी तिमाही में इन्हें बेच दिया जाए। मुझे ऐसा करना पड़ेगा नहीं तो वह एक्सपायर होने के बाद बेकार हो जाएंगे।’Share Market Update: 60 हजार से नीचे आया सेंसेक्स, इंडसइंड बैंक में 9 फीसदी गिरावटइस ट्विटर पोल के बाद टेस्ला के फ्रैंकफर्ट लिस्टेड में शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी गिरावट आई। यह 7.9 फीसदी की गिरावट के साथ 980 यूरो पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के अमेरिका में लिस्टेड शेयरों में इस साल 73.2 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान नैसडैक कंपोजिट इंडेक्स में 23.9 फीसदी तेजी आई है। मस्क की टेस्ला में 23 फीसदी हिस्सेदारी है।