नई दिल्ली Nykaa IPO: ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) का IPO बुधवार को लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल कर चुका है। जोमैटो (Zomato) और सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के बाद Nykaa इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) है। बुधवार को 83 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद Nykaa के IPO में भाग लेने वाले निवेशक मालामाल हो चुके हैं।लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।यह भी पढ़ें: Naykaa की शानदार लिस्टिंग के बाद अब आपको क्या करना चाहिए?ग्लोबल निवेशक की पसंद में शामिल nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर ने ईटी से एक खास बातचीत में कहा कि करीब 120 निवेशकों से मिलने के बाद उन्होंने नायका को शेयर बाजार में लिस्ट कराने का फैसला किया। ग्लोबल इन्वेस्टर वास्तव में लंबी अवधि के लिए क्वालिटी शेयरों में निवेश करने वाले HNI हैं। इन निवेशकों को नायका की स्थापना से लेकर इसके कारोबार तक के बारे में जानकर काफी दिलचस्पी पैदा हुई और उन्होंने कंपनी में निवेश करने का फैसला किया।वैल्युएशन संबंधी चिंता सही नहीं नायका के वैल्युएशन के बारे चिंता पर नायर ने कहा कि nykaa के कारोबार की प्रकृति के हिसाब से इसके मूल्यांकन की चिंता सही नहीं है। नायर ने कहा कि Nykaa की स्थापना उसे बेचने के लिए नहीं की गई है। कंपनी के कामकाज के लिहाज से यह शेयर बाजार में लंबी रेस के लिए उतरी है। निजी बाजार में Nykaa के लिए हमें अधिक पैसे मिल सकते थे, बावजूद उसके हमने इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने का फैसला किया।टेक स्टार्ट अप से अलग Nykaa किसी अन्य टेक स्टार्ट अप से अलग है। नायर ने कहा कि Nykaa वास्तव में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के मिलेनियल के दिमाग की उपज है। उन्होंने अपने कामकाज और अपनी सोच की वजह से nykaa को जन्म दिया है। फाल्गुनी ने कहा, “हमारी ताकत हाई क्वालिटी कंटेंट है, जिसकी वजह से ई-कॉमर्स बिजनेस चल रहा है। हम पूरी तरह टेक आधारित कारोबार नहीं हैं, लेकिन हमने इसके लिए भी काफी मेहनत की है।”परिवार के साथ पेशेवर भी महत्वपूर्ण Nykaa में नायर की हिस्सेदारी 53.5 फीसदी है, इसके मतलब यह है कि कंपनी के प्रमोटर इसके कामकाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। फाल्गुनी के साथ उनके परिवार के अंचित और अद्वैत नायर ने भी कारोबार में दिलचस्पी ली और उसे ज्वाइन किया। यह वास्तव में कारोबार के प्रति नायर परिवार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसके साथ ही कंपनी के साथ जो पेशेवर जुड़े हैं वे भी कंपनी को आगे बढ़ाने में जी-जान से जुटे हैं।यह भी पढ़ें: फाल्गुनी नायर: 50 की उम्र में जब सब पेंशन की सोचते हैं, उन्होंने कंपनी खड़ी कर दी, आज हैं देश की सबसे अमीर महिलाSBI में है पेंशन खाता, अब वीडियो कॉल से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट