हाइलाइट्स:आज पितृ दिवस यानी फादर्स डे हैबच्चों की हर रोज की मुश्किलों को दूर करने और जीवन आसान बनाने में पिता का विशेष रोल होता हैउन्हीं को शुक्रिया अदा करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता हैइस अवसर पर पिता को शुक्रिया अदा करने के लिए विभिन्न कंपनियों ने कई इंतजाम किए हैंनई दिल्लीआज पितृ दिवस यानी फादर्स डे (Father’s Day) है। बच्चों की हर रोज की मुश्किलों को दूर करने और जीवन आसान बनाने में पिता का विशेष रोल होता है। उन्हीं को शुक्रिया अदा करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर पिता को शुक्रिया अदा करने के लिए विभिन्न कंपनियों ने कई इंतजाम (Corporate Arrangement) किए हैं। इनमें स्पेशल गिफ्ट, स्पेशल डाइनआउट या कुछ विशेष इंतजाम शामिल हैं। लेकिन इस समय कोरोना (Coronavirus) का संकट टला नहीं है। इसलिए अधिकतर राज्यों में सप्ताहांत के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति है। ऐसे में कुछ कंपनियों ने पिता को शुक्रिया अदा करने के लिए अलग इंंतजाम किया है।म्यूजिक फीचर्स वाले स्टिकर और टेम्पलेटक्रिएटिव प्‍लेटफॉर्म और सोशल एडिटिंग ऐप, पिक्सआर्ट ने फादर्स डे के लिए स्टिकर और टेम्‍प्‍लेट की एक सीरीज उतारा है। ऐसा इसलिए, ताकि लोग इस वर्ष फादर्स डे और वर्ल्‍ड म्‍यूज़िक डे दोनों को और अधिक रंगीन बना सकें। इस बार फादर्स डे पर लोग पिक्सआर्ट पर स्पेशल स्टिकर और टेम्प्लेट के साथ स्वयं के कस्टम कार्ड डिज़ाइन कर सकते हैं। साथ ही क्रिएटिव टूल्‍स और कोट्स के साथ अपने खूबसूरत पलों को फिर से जीवंत कर सकते हैं। चूंकि इस वर्ष के अलावा फादर्स डे और वर्ल्‍ड म्‍यूज़िक डे एक ही दिन की दूरी पर पड़ते हैं, आप उन्हें अच्छे दिनों की याद दिलाने और उन्हें सुपर स्पेशल महसूस कराने के लिए शानदार साउंडट्रैक के साथ फादर्स डे वीडियो बनाकर दोनों मौकों का जश्‍न मना सकते हैं। यदि आपके पिता संगीत प्रेमी हैं तो यह एक एक्‍स्‍ट्रा ट्रीट होगा।यह भी पढ़ें: Indian Railway News: फिलहाल बंद नहीं होंगी ये 36 स्पेशल ट्रेनें, जानें किस रूट पर कब तक कर सकेंगे यात्राव्हाट्सऐप के स्टिकरइस बात को सभी समझते हैं कि स्टिकर्स एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए हम एक-दूसरे से अच्छे से बात कर पाते हैं। जो बात शब्दों में नहीं कही जा सकती वो स्टिकर्स के जरिए आसानी से कह दी जाती है। फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने स्टीकर पैक लॉन्च किया है। इसका नाम “Papa mere Papa” रखा गया है। बताया गया है कि इस स्टीकर पैक को एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए ही रोलआउट कर दिया गया है। यह एक क्षेत्रीय पैक है और इसे जल्द ही कई देशों में पेश किया जाएगा।ई कामर्स पोर्टल्स पर विशेषइस बार फादर्स डे रविवार को पड़ा है। दिल्ली और एनसीआर ही नहीं देश के कई हिस्सों में इस दिन लॉकडाउन है। इसलिए इस दिन लोग इस दिवस को मनाने के लिए बाहर नहीं जा सकेते हैं। इसलिए इस अवसर पर ई कामर्स पोर्टल्स कई तरह के ऑफर लाए हैं ताकि घर बैठे ही इसे सेलिब्रेट किया जा सके। ऐमजॉन पर इस समय पुरूषों के परिधान पर विशेष छूट है तो फ्लिपकार्ट पर पुरूषों के काम आने वाले साजो-सामान पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है।यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 28 दिनों में ही सात रुपये से ज्यादा महंगा हुआ डीजल, जानें अपने शहर के दामरेस्टोरेंट भी चला रहे हैं ऑफरयूं तो लॉकडाउन होने की वजह से अभी रेस्टोरेंट बंद हैं। लेकिन, होम डिलीवरी की छूट है। इसलिए होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेंट फादर्स डे के दिन विशेष कॉम्बो मील का ऑफर दे रहे हैं। किसी कॉम्बो मील पर डेजर्ट फ्री कर दिया गया है तो किसी में कोल्ड ड्रिंक की बोतल। आप इनकी वेबसाइट या ऐप पर जाएंगे तो विशेष जानकारी ले पाएंगे।क्या घर में रखे पुराने गहने बेचने के लिए भी हॉलमार्किंग जरूरी? जानें क्या कहते हैं नियम