Food Delivery App: कभी स्विगी और जोमैटो ने फूड डिलीवरी के क्षेत्र में हंगामा मचा दिया था। अब इन्हें ओएनडीसी से कड़ी टक्कर मिल रही है। टक्कर मिलने की वजह ओएनडीसी पर इनके मुकाबला सस्ता खाना है। यही नहीं, इस पर रेस्टोरेंट की भी मौज है क्योंकि उन्हें कम कमीशन देना पड़ता है।