G20 तो दिल्ली में है, फिर जयपुर, मसूरी, गोवा के होटलों में बुकिंग क्यों फुल? – g20 give 4 days long weekend to delhiites, hotel booking in jaipur, nainital are high

Hindi NewsBusinessBusiness newsG20 Give 4 Days Long Weekend To Delhiites, Hotel Booking In Jaipur, Nainital Are HighCurated by बविता झा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 8 Sep 2023, 1:45 pmFollowभारत के लिए G20 समिट की मेजबानी के कारण होटल इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद रहा है। जी20 के चलते दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद है, ऐसे में दिल्लीवालों को छुट्टी का मौका मिल गया। गोवा, जयपुर, आगरा, अमृतसर, और मसूरी में बुकिंग की डिमांड बढ़ी है। इससे अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए होटल इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिला है।