हाइलाइट्सजून तिमाही में GAIL(India) का टैक्स बाद मुनाफा (PAT) 1,530 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में कंपनी का नेचुरल गैस (Natural Gas) ट्रांसमिशन वॉल्यूम 19 फीसदी बढ़ा।पहली तिमाही में ग्रुप का कंसॉलिडेटेड टर्नओवर 17,551 करोड़ रुपये रहा। नई दिल्लीगेल (इंडिया) ने गुरुवार को जून तिमाही (June Quarter) के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 2,054 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की जून तिमाही में कंपनी का टैक्स से पहले मुनाफा 356 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में GAIL(India) का टैक्स बाद मुनाफा (PAT) 1,530 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 256 करोड़ रुपये था।नेचुरल गैस की मार्केटिंग और ट्रांसमिशन में बेहतर प्रदर्शन, गैस मार्केटिंग में बेहतर मार्जिन और पेट्रोकेमिकल्स एवं लिक्विड हाइड्रोकार्बन की बेहतर कीमतों के चलते कंपनी के वित्तीय नतीजे जून तिमाही में बहुत अच्छे रहे। जून तिमाही में कंपनी का नेचुरल गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 19 फीसदी बढ़ा जबकि, नेचुरल गैस मार्केटिंग वॉल्यूम में 18 फीसदी इजाफा हुआ।जिस कानून से लगा प्रणब मुखर्जी पर ‘दाग’, 9 साल बाद मोदी सरकार करेगी खत्मगेल (Gail) ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा था। लेकिन, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कारोबारी गतिविधियां सामान्य रहीं। जून तिमाही में ग्रुप का कंसॉलिडेटेड टर्नओवर (Consolidated Turnover) 17,551 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 12,152 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में ग्रुप का टैक्स से पहले प्रॉफिट 2,540 करोड़ रुपये टैक्स के बाद प्रॉफिट 2,138 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रुप का टैक्स से पहले प्रॉफिट 729 करोड़ रुपये और टैक्स बाद प्रॉफिट 654 करोड़ रुपये था। Swiggy ई-बाइक से आपके घर पहुंचाएगी खाना, इस कंपनी से किया समझौतागेल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने कहा कि कंपनी नेशनल गैस ग्रिड बनाने पर फोकस कर रही है। गेल अपने संयुक्त उद्यम के साथ मिलकर करीब 8,000 किलोमीटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है। इस पर करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी रिन्यूएबल ऊर्जा के क्षेत्र में भी उतरने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। गुरुवार को गैस का शेयर 0.21 फीसदी चढ़कर 142.70 रुपये पर बंद हुआ।Ashwagandha Farming: साल में दो बार चार गुना तक मुनाफा मिलता है इस खेती में, लाखों की होती है कमाई