gautan adani wealth, 1.87 लाख करोड़ के झटके के अगले दिन अखबारों के जरिए गौतम अडानी ने दिखाई अपनी ताकत – gautam adani show his power through newspaper after hinderburg report

गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने आज अखबारों में फुल पेज विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन के जरिए उन्होंने अडानी समूह की एक झलक दिखाई है। उन्होंने बताया है कि कैसे सड़क से आसमान तक, पानी से लेकर अपनी घर की नींव तक से अडानी समूह जुड़ा हुआ है।