नई दिल्ली BitCoin News: हर शाम सात बजे टेकी अनीश गुप्ता अपने दफ्तर का लैपटॉप बंद करने के बाद अपना पर्सनल लैपटॉप खोल लेते हैं। 27 साल के गुप्ता कोडर हैं और बिटकॉइन की ट्रेडिंग करते हैं।गुप्ता गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी के लिए काम करते हैं और क्रिप्टो ट्रेडर भी बन चुके हैं। भारी उतार-चढ़ाव से जूझ रहे क्रिप्टो मार्केट में कमाई के मौके ढूंढते गुप्ता काफी फायदा कमाने में सफल साबित हो रहे हैं। यह भी पढ़ें: फाल्गुनी नायर लंबी अवधि के हिसाब से नायका के शेयरों को मान रही हैं काफी फायदेमंद, जानिए क्या है वजहगुरुग्राम की एक आईटी आउटसोर्सिंग फर्म में कामकरने वाले गुप्ता ने कहा, “क्रिप्टो की ट्रेडिंग से होने वाली कमाई कभी-कभी गुप्ता की मासिक सैलरी से भी अधिक होती है।” बिटकॉइन, एथेरियम और Tron में मुख्य रूप से गुप्ता ट्रेड करते हैं। देश में बहुत से युवा क्रिप्टो में निवेश कर रातोंरात अमीर बनने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के युवाओं की बदौलत गुप्ता को कमाई करने में खासी मदद मिल रही है।बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगी, शीबा इनु और सोलाना जैसी क्रिप्टो करेंसी के भाव all-time हाई पर पहुंच गए हैं। इस वजह से इनमें निवेश और ट्रेड करने वाले लोगों की संपत्ति भी तेजी से बढ़ी है। क्रिप्टो में ट्रेडिंग की सुविधा देने वाले एक्सचेंज ने भी इस वजह से 200-500 फीसदी तक की कमाई की है। भारत में 10 करोड़ से अधिक लोगों के पास क्रिप्टो एसेट हैं, जबकि क्रिप्टो ट्रेडर की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। एक क्रिप्टो एक्सचेंज के सीईओ के मुताबिक, “देश में हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स की संख्या अब 80,000 के पार चली गई है। साल 2017-18 के बुल रन में यह संख्या 25,000 के करीब थी। डे ट्रेडर आमतौर पर भरी उतार-चढ़ाव वाले प्रोडक्ट से बचते हैं, लेकिन क्रिप्टो ट्रेडिंग के मामले में स्थितियां अलग हैं। निवेशक अब जोखिम लेकर मुनाफा कमाना चाहते हैं।”क्रिप्टो की ट्रेडिंग बढ़ने के साथ ही कॉइन स्विच कुबेर जैसे एक्सचेंज की कमाई तेजी से बढ़ी है। अगर मासिक आधार पर बात करें तो वजीरएक्स जैसे एक्सचेंज पर कारोबारी वॉल्यूम 44 फीसदी बढ़ा है। दिलचस्प तथ्य यह है कि नए निवेशक की संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है। यह भी पढ़ें: फाल्गुनी नायर: 50 की उम्र में जब सब पेंशन की सोचते हैं, उन्होंने कंपनी खड़ी कर दी, आज हैं देश की सबसे अमीर महिलाSBI में है पेंशन खाता, अब वीडियो कॉल से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट