हाइलाइट्सपंजाब में किसानों का आंदोलन खत्म हो गया हैजालंधर में रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे थे किसानरेलवे ट्रैक से धरना उठा, ट्रैफिक के लिए खुला ट्रैकमालगाड़ियां औऱ फिर यात्री गाडि़यों को चलाया जाएगानई दिल्लीपंजाब में नेशनल हाइवे और रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक से धरना उठा लिया गया है और रेलवे ट्रैक फिर से ट्रैफिक के लिए खुल गया है। किसान पिछले शुक्रवार से ही जालंधर में धन्नोवाली फाटक के सामने दिल्ली नेशनल हाइवे और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करके बैठे थे। इसकी वजह से रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ था। पंजाब रूट की सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा था।रेलवे के मुताबिक ट्रैक क्लीयर होने के बाद तुरंत रेल ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। पहले मालगाड़ियां चलाई जाएंगी और फिर यात्री गाडि़यों को बहाल किया जाएगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण कुल 368 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसमें से 215 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया जबकि 47 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया। साथ ही 116 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था।एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट ने दी फौरी राहत, 3 हफ्ते तक बैंक गारंटी नहीं भुनाने का आदेशयात्रियों को असुविधागन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान से संबंधित मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने शुक्रवार को जालंधर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया और लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया। इससे रेल यात्रियों का काफी असुविधा हुई थी। लेकिन अब रेल ट्रैक से धरना क्लीयर होने के बाद रेल ट्रैफिक सामान्य हो गया है।