हाइलाइट्सकाशी महाकाल सुपरफास्ट, वातानुकूलित ट्रेन ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को है जोड़ती स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध नई दिल्लीरेलवे ने वाराणसी-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट वीकली एक्सप्रेस (Varanasi-Indore-Varanasi Mahakal Superfast weekly express) को चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन को काशी महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) के नाम से भी जाना जाता है। वाराणसी से इंदौर और इंदौर से वाराणसी तक इस ट्रेन की केवल दो ट्रिप आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे ने बयान जारी करके दी है। उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया कि ट्रे संख्या 82404 वाराणसी-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट की एक ट्रिप 14 नवंबर 2021 को वाराणसी से शुरू होगी। वहीं ट्रेन संख्या 82403 वाराणसी-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट की एक ट्रिप वापसी दिशा में 15 नवंबर 2021 को इंदौर से आयोजित होगी। काशी महाकाल एक्सप्रेस IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन है। IRCTC की अन्य दो प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस हैं। काशी महाकाल सुपरफास्ट, वातानुकूलित ट्रेन है, जिसमें स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध है। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ती है।बंद होने जा रही स्पेशल ट्रेनों की सेवारेल मंत्रालय (Ministry of Railways) कोविड19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चला रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब लदने वाले हैं, फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू होगा। इस बारे में डिटेल में पढ़ें… स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया हुआ खत्म, अब पुरानी दर पर ही होगा रेल सफर