Infosys Dividend 2023 : ऋषि सुनक की पत्नी को मिलेगा 68 करोड़ का डिविडेंड, इंफोसिस के करोड़ों शेयरों की हैं मालकिन – rishi sunak wife akshata murthy will get dividend of 68 crores

Akshata Murthy Infosys Dividend : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 68 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इंफोसिस ने हाल ही में 17.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। मूर्ति के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर हैं। यही कारण है कि उन्हें भारी-भरकम डिविडेंड मिलेगा।