हाइलाइट्स:दुनिया के सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस से मोनालिसा को खाने की अपीलChange.org की वेबसाइट पर एक खुली याचिका डाली गई हैपिटीशन पर अब तक 6,800 से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैंनई दिल्लीदुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से कुछ लोगों ने एक बेतुकी मांग की है। Change.org की वेबसाइट पर एक खुली याचिका डाली गई है। इसमें बेजोस से अपील गई है कि वो लियोनार्दो दा विंची (Leonardo da Vinci) की मशहूर पेंटिंग मोनालिसा (Mona Lisa) को खरीदकर उसे खा दें। इस पिटीशन पर अब तक 6,800 से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं।यह पिटीशन केट पॉवेल नाम के यूजर ने डाली है और इसका टाइटल है, ‘किसी ने भी मोनालिसा को नहीं खाया है और हम चाहते हैं कि जेफ बेजोस ऐसा करके दिखाएं।’ यह पिटीशन करीब एक साल पहले डाली गई थी लेकिन अपनी बेतुकी मांग के कारण यह लगातार ट्रेंड में बनी हुई है। इस पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक सिग्नेटरी ने लिखा, ‘लीसा को निगल डालिए।’ वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि दुनिया को बचाने के लिए बेजोस को यह बलिदान देना चाहिए।’कोविड19 महामारी की मार: दूसरी लहर में घट गई लोगों की बैंक जमा और हाथ में नकदी, RBI का खुलासाकहां है मोनालिसामोनालिसा की पेंटिंग दुनियाभर में मशहूर है। इसे इटली के मशहूर चित्रकार लियोनार्दो दा विंची ने बनाया था। इसे फ्रांस सरकार ने पेरिस के लूवर म्यूज़ियम (Louvre museum in Paris) में रखा है। पिछले दिनों फ्रांस की आर्थिक हालत खराब होने पर इस पेंटिंग को बेचकर कर्ज चुकाने की भी मांग उठी थी। इस पेंटिंग की कीमत 60.9 बिलियन अमेरिकन डॉलर (करीब 45 खरब से ज्यादा भारतीय रुपये) आंकी जाती है।Petrol Diesel Price: कच्चा तेल हुआ नरम तो दोनों ईंधन में आज तब्दीली नहींबेजोस से ही यह मांग क्योंबेजोस दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 198 अरब डॉलर है। वह 20 जुलाई को अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन ( Blue Origin) के स्पेसशिप से अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसी तरह वह कई दूसरे अनोखे काम कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग उनसे मोनालिसा को खाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी एक पिटीशन साइन की गई थी जिसमें कहा गया था कि बेजोस को स्पेस से धरती पर नहीं आने देना चाहिए।