हाइलाइट्स:दुनिया के सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगेउन्हें पृथ्वी पर लौटने से रोकने के लिए 2 ऑनलाइन याचिकाएं दायरइन याचिकाओं पर अब तक 56 हजार से अधिक लोग साइन कर चुके हैंनई दिल्लीदुनिया के सबसे बड़े रईस और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने 7 जून को इस बात का ऐलान किया था कि वह अपने भाई मार्क बेजोस (Mark Bezos) के साथ 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे। इसी दिन 1969 में मानव के कदम पहली बार चांद पर पड़े थे। लेकिन बेजोस को पृथ्वी पर लौटने से रोकने के लिए 2 ऑनलाइन याचिकाएं सामने आई हैं।इन याचिकाओं पर 56 हजार से अधिक लोग साइन कर चुके हैं। बेजोस के अंतरिक्ष में जाने की घोषणा के 3 दिन बाद ये याचिकाएं लॉन्च की गईं। Change.org में डाली गई एक याचिक का टाइटल है, “Do not allow Jeff Bezos to return to Earth.” अब तक 37,000 से अधिक लोग इस पर साइन कर चुके हैं। इसमें कहा गया है कि धरती पर अरबपतियों को नहीं रहना चाहिए, वे अंतरिक्ष में रह सकते हैं।Petrol Diesel Price: फिर सरपट भागा पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में दाममजेदार कमेंट्सइसमें लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा कि बेजोस को धरती पर आने देना विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं है। इसी तरह याचिका पर साइन करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, धरती को जेफ बेजोस, एलन मस्क, बिल गेट्स या अन्य ऐसे अरबपतियों की जरूरत नहीं है। एक सिग्नेटरी ने लिखा, ‘अपने होम प्लेनेट को गुडबाय कह दे गंजे।’ इसी तरह पीटिशन पर साइन करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘उन्हें सूर्य पर भेज दो।’दूसरी याचिका का टाइटल है, “Petition To Not Allow Jeff Bezos Re-Entry To Earth.” इस पर अब तक 19,000 लोग साइन कर चुके हैं। यह याचिका Jose Ortiz ने डाली है। उनका कहना है कि बेजोस एक शैतान हैं जो दुनिया में अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस पर साइन करने की अपील करते हुए कहा, ‘मानवता का भविष्य आपके हाथों में है।’जबरदस्त ऑफर वाली फ्लैश सेल पर लगेगा बैन, जानिए क्या है सरकार की तैयारी!बेजोस की अंतरिक्ष यात्राबेजोस के स्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन के साथ इस लांचिंग के 20 जुलाई को होने की संभावना है। बेजोस अपने भाई और ब्लू ओरिजिन की 2.8 करोड़ डॉलर में नीलाम एक सीट के विजेता के साथ न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में 11 मिनट की उड़ान भरेंगे। उन्हें एक गुंबद के आकार के कैप्सूल में बांधा जाएगा, जो रॉकेट बूस्टर के ऊपर होगा। पृथ्वी की सतह से 62 मील (100 किलोमीटर) ऊपर एक काल्पनिक सीमा तक पहुंचने के बाद कैप्सूल बूस्टर से अलग हो जाएगा और वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा। इसके बाद वह पैराशूट की मदद से पृथ्वी पर लौट आएगा।