हाइलाइट्सफेज-1 क्लीनिकल ट्रायल्स का उद्देश्य मैक्सिमम टॉलरेटेड डोज (एमटीडी) निर्धारित करने के उद्देश्य से वैक्सीन की सुरक्षा, सहनशीलता, फार्माकोकाइनेटिक्स (पीके), और दवाओं की क्रिया के मैकेनिज्म पर विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना है। टॉलरेटेड डोज की ताकत की जांच के लिए आमतौर पर फेज-1 ट्रायल्स 58 दिनों के लिए किए जाते हैं। इनके पूरे हो जाने के बाद, कंपनी फेज-2/3 ट्रायल्स के लिए आवेदन कर सकती है।नई दिल्लीभारत के दवा नियामक प्राधिकरण ने रिलायंस लाइफ साइंसेज (Reliance Life Sciences) को 2 डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Covid19 Vaccine) के क्लीनिकल ट्रायल्स के लिए मंजूरी दे दी है। रिलायंस लाइफ साइंसेज की कोविड19 वैक्सीन कैंडिडेट रिकॉम्बिनेंट प्रोटीन-बेस्ड वैक्सीन है। रिलायंस लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडिस्ट्रीज (Reliance Industries) का हिस्सा है। विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की गुरुवार को हुई बैठक में रिलायंस लाइफ साइंसेज के आवेदन की समीक्षा की गई और इसे मंजूरी दी गई। सूत्रों ने ईटी को बताया कि रिलायंस ने अपनी प्रस्तावित दो-डोज वाली वैक्सीन के फेज-1 ट्रायल के लिए ड्रग रेगुलेटर से संपर्क किया था।क्या पता किया जाता है फेज-1 ट्रायल्स मेंफेज-1 क्लीनिकल ट्रायल्स का उद्देश्य मैक्सिमम टॉलरेटेड डोज (एमटीडी) निर्धारित करने के उद्देश्य से वैक्सीन की सुरक्षा, सहनशीलता, फार्माकोकाइनेटिक्स (पीके), और दवाओं की क्रिया के मैकेनिज्म पर विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना है। एक व्यक्ति का कहना है, “टॉलरेटेड डोज की ताकत की जांच के लिए आमतौर पर फेज-1 ट्रायल्स 58 दिनों के लिए किए जाते हैं। इनके पूरे हो जाने के बाद, कंपनी फेज-2/3 ट्रायल्स के लिए आवेदन कर सकती है।”यह भी पढ़ें: स्पेस लॉन्च व्हीकल्स का कॉन्ट्रैक्ट पाने की रेस में अडानी और L&T भी, पहली बार प्राइवेट कंपनियों से हो रही डीलदेश में 6 कोविड वैक्सीन्स को मिल चुका है इमरजेन्सी यूज ऑथराइजेशनभारत में अब तक 6 कोविड19 वैक्सीन हैं, जिन्हें इमरजेन्सी यूज ऑथराइजेशन (ईएमए) मिला है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, रूस की स्पूतनिक वी और अमेरिकी कंपनियों मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के बाद, Zydus Cadila की वैक्सीन पिछले हफ्ते भारत में EUA पाने वाली छठीं कोरोनावायरस वैक्सीन बन गई।रिलायंस लाइफ साइंसेज की वैक्सीन एक रिकॉम्बिनेंट प्रोटीन वैक्सीन होगी, जैसी कि बायोलॉजिकल ई द्वारा विकसित की जा रही है।How To Earn Money From Share Market: वॉरेन बफे ने कैसे कमाई अरबों की दौलत, जानिए उनके 5 टिप्स!