हाइलाइट्स:Publishme में मैज्योरिटी स्टेक खरीदेगी Nazara Technologiesमिडल ईस्ट की सबसे बड़ी मोबाइल गेम पब्लिशिंग एजेंसी है PublishmeNazara Technologies में राकेश झुनझुनवाला की 10.82 फीसदी हिस्सेदारीनई दिल्लीदिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली गेमिंग फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) मिडल ईस्ट और तुर्की की सबसे बड़ी मोबाइल गेम पब्लिशिंग एजेंसी Publishme में मैज्योरिटी स्टेक खरीदने जा रही है। Nazara Technologies देश की पहली और एकमात्र लिस्टेड कंपनी है। इसमें झुनझुनवाला की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है।Nazara Technologies विदेशी कंपनी Publishme की पेरेंट कंपनी Arrakis Tanitim Organizasyon Pazarlama में 69.82 फीसदी स्टेक खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये निवेश करेगी। Publishme के फुल सर्विस गेम्स मार्केटिंग एंड पब्लिशिंग एजेंसी है जो तुर्की, मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका (MENA) में गेमिंग पब्लिशर्स के साथ काम करती है। नजारा टेक्नोलॉजीज का कारोबार भारत और दुनिया के कई देशों में फैला है। MENA दुनिया में तेजी से बढ़ रहे गेमिंग मार्केट्स में से एक है और इसका अनुमानित आकार 4.8 अरब डॉलर है। इस इलाके में 16 करोड़ से अधिक गेमर्स हैं जिनमें से 10 करोड़ मोबाइल फोन पर गेम खेलते हैं।दाल और तेल की महंगाई से आप भले ही हैं परेशान, RBI को क्यों नहीं पड़ता कोई फर्कक्या फायदा होगाPublishme के सीईओ Özgür Özalp ने कहा कि नजारा के साथ एलायंस से नेटवर्क, वैश्विक पहुंच और स्थानीय क्षमताओं का एक यूनीक ब्लेंड बनता है जिससे हमें इस इलाके में गेमिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस डील से Publishme मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका इलाके में फुल-फ्लेज्ड पब्लिशर बन जाएगी। Nazara Technologies के फाउंडर और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश मित्रसेन ने कहा कि MENA हमारे लिए अहम है और इस अधिग्रहण से हमें इस इलाके में खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा।