हाइलाइट्सनेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) इन संपत्तियों की नीलामी के लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त किया है। ईडी ने कोर्ट के आदेश पर ये संपत्तियां रिलीज की है ताकि इनकी नीलामी कर PNB घोटाले की रकम की वसूली की जा सके।ईडी (Enforcement Directorate) अभी विदेश में नीरव की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है। मुंबईएनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियां रिलीज यानी डी-अटैच कर दी है। इनकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है। इनमें काला घोड़ा स्थित वह इमारत भी शामिल है, जिसमें कभी रिदम हाउस होता था। इसके अलावा नेपानेसिया रोड स्थित एक फ्लैट, कुर्ला की एक ऑफिस बिल्डिंग और नीरव मोदी की कुछ ज्वैलरी शामिल हैं। ईडी ने कोर्ट के आदेश पर ये संपत्तियां रिलीज की है ताकि इनकी नीलामी कर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले की रकम की वसूली की जा सके। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) इन संपत्तियों की नीलामी के लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त किया है। ईडी (ED) कुछ संपत्तियां पहले की रिलीज कर चुकी है। अब पीएनबी इन संपत्तियों की नीलामी कर अपना पैसा वसूल करेगा। इन संपत्तियों में अहमदनगर जिला स्थित एक सोलर प्लांट भी शामिल है। ईडी ने पीएनबी को करीब 6 करोड़ रुपये भी सौंप दिए हैं, जिसे नीरव मोदी की कार, पेंटिंग्स सहित कुछ महंगी चीजों की नीलामी से हासिल किया गया था। टिकटॉक ने गूगल को पीछे छोड़ा, बनी मोस्ट पॉपुलर वेबसाइटनीरव मोदी ने पीएनबी में करीब 6,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। अभी वह लंदन की एक जेल में है। भारत सरकार उसके प्रत्यावर्तन की कोशिश कर रही है। मोदी की कुछ संपत्तिया जो पीएनबी के पास गिरवी नहीं रखी गई थीं, वे ईडी के कब्जे में बनी रहेंगी। इनें वर्ली स्थित समुद्र महल बिल्डिंग शामिल है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा जैसलमेर में एक विंडमिल भी है।घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं पीएफ अकाउंट, ईपीएफओ ने बताया तरीकाईडी अभी विदेश में नीरव की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है। नीरव मोदी ने 2017 में अपनी कंपनी फायरस्टार डायमंड के जरिए प्रतिष्ठित रिदम हाउस बिल्डिंग खरीदी थी। उसका प्लान इसे हेरिटेज प्रॉपर्टी में कनवर्ट करने का था। माना जाता है कि उसने ज्यादातर संपत्तियां पीएनबी घोटाले से हासिल रकम से खरीदी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस हफ्ते सोमवार को लोकसभा में बताया था कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13109 करोड़ रुपये हासिल किए गए हैं। सीतारमण ने कहा कि बैंकों ने अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टर की संपत्ति बेचकर यह रकम हासिल की है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से इस साल जुलाई में ही विजय माल्या और नीरव मोदी से की संपत्ति बेचकर की गई रिकवरी के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन वित्त मंत्री ने संसद में आधिकारिक जानकारी सोमवार को दी।Vijaya Mallya, Nirav Modi News: माल्या, नीरव जैसे भगोड़ों से कितनी हुई वसूली? सरकार ने बताया