Pakistan Economic Crisis : दूध 210, दही 250 और घी के भाव सुन उड़ जाएंगे होश, देखिए पाकिस्तान की फूड रेट लिस्ट – milk and chicken prices skyrocket in pakistan economic crisis

Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान में महंगाई से लोगों का जीना मुहाल है। वहां दूध की कीमत 210 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। घी 2500 रुपये किलो बिक रहा है। चिकन के भाव आसमान पर हैं। पाकिस्तान सरकार अब नया टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है।