Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के करोड़ों शेयर फ्रीज, जानिए क्या है वजह – stock exchanges freeze patanjali foods promotor shares know the reason

स्टॉक एक्सचेंजेज ने योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज के 29.258 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। कंपनी निर्धारित समय तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने में नाकाम रही। सेबी (SEBI) के नियमों के मुताबिक किसी भी लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग होनी चाहिए।