हाइलाइट्सटेक दिग्गज Apple ने भी मई में ऐसी ही एक पोस्ट लिस्ट की थी। नेक्स्ट पेमेंट मोड के तौर पर बिटकॉइन को लेकर टेस्ला और ट्विटर भी आशावादी हैं। ट्विटर सीईओ जैक डोरसी ने कहा था कि ऑनलाइन दुनिया को एक वैश्विक मुद्रा की जरूरत है, और हमारा ध्यान बिटकॉइन पर है क्योंकि इस क्रिप्टोकरंसी के साथ पृथ्वी के हर व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।नई दिल्लीई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन (Amazon) जल्द ही अपने यूजर्स को बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी में पेमेंट करने की सुविधा दे सकती है। ऐमजॉन अपनी पेमेंट टीम के लिए डिजिटल करंसी और ब्लॉकचेन एक्सपर्ट की भर्ती कर रही है। एक ताजा जॉब लिस्टिंग के मुताबिक, ऐमजॉन की पेमेंट्स एक्सेप्टेंस एंड एक्सपीरियंस टीम ऐमजाून की डिजिटल करंसी व ब्लॉकचेन स्ट्रैटेजी और प्रॉडक्ट रोडमैप को डेवलप करने के लिए एक अनुभवी प्रॉडक्ट लीडर की तलाश कर रही है। प्रॉडक्ट लीड करने वाला Amazon Web Services (AWS) सहित ऐमजॉन की विभिन्न टीम्स के साथ मिलकर काम करेगा ताकि ग्राहक अनुभव, तकनीकी रणनीति और क्षमताओं के साथ-साथ लॉन्च रणनीति के लिए रोडमैप विकसित किया जा सके। ऐमजॉन अभी तक भुगतान के रूप में क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार नहीं करती है।क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में हो रहे इनोवेशन से प्रेरित है यह कदमकंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक ऐमजॉन का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में हो रहे इनोवेशन से प्रेरित है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ऐमजॉन के लिए यह कैसा रह सकता है। Amazon की क्लाउड शाखा Amazon Web Services (AWS) वर्तमान में एक प्रबंधित ब्लॉकचेन सेवा प्रदान करती है। कंपनी ने आगे कहा कि नई डिजिटल करंसी और ब्लॉकचेन प्रॉडक्ट लीड को उच्च स्तर की स्वायत्तता के साथ काम करने, विश्लेषणात्मक रूप से संचालन करने आदि की जरूरत होगी ताकि अनसुलझी समस्याओं के नए और इनोवेटिव समाधान तैयार किए जा सकें।”यह भी पढ़ें: इन ग्राहकों के लिए RBI ने बदले पर्सनल लोन के नियम, अब आसानी से ले सकेंगे 5 करोड़ तक का कर्जमई में एप्पल ने भी डाली थी ऐसी ही पोस्टटेक दिग्गज Apple ने भी मई में ऐसी ही एक पोस्ट लिस्ट की थी। यह पोस्ट एक बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के लिए थी, जो डिजिटल वॉलेट, बीएनपीएल, फास्ट पेमेंट्स, क्रिप्टोकरंसी आदि जैसे वैकल्पिक भुगतान प्रदाताओं के साथ काम कर सके। टेस्ला और ट्विटर भी आशावादी नेक्स्ट पेमेंट मोड के तौर पर बिटकॉइन को लेकर टेस्ला और ट्विटर भी आशावादी हैं। ट्विटर सीईओ जैक डोरसी ने कहा था कि ऑनलाइन दुनिया को एक वैश्विक मुद्रा की जरूरत है, और हमारा ध्यान बिटकॉइन पर है क्योंकि इस क्रिप्टोकरंसी के साथ पृथ्वी के हर व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी पुष्टि की है कि क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले एनर्जी मिक्स में सुधार पर यथोचित काम खत्म होते ही कंपनी बिटकॉइन में पेमेंट रिज्यूम कर सकती है। Business Idea: ये है 1 लाख रुपये लगाकर 10 लाख कमाने वाला बिजनस