नई दिल्ली Paytm IPO News: पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। आईपीओ सब्क्रिप्शन के आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ फुल सब्सक्राइब्ड हो गया। पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया है। PayTm आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही इसके 350 से अधिक स्टाफ करोड़पति बन जाएंगे।यह भी पढ़ें: Electric Scooty की बिक्री में तेजी लाने के लिए सरकार को देनी चाहिए दो जरूरी सुविधाएं, इसके बाद फर्राटा भरेगी बिक्री4.83 करोड़ शेयर जारी होंगे पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के IPO के जरिए 4.83 करोड़ शेयर्स जारी किए जाने हैं, लेकिन कंपनी को इसके मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर सिद्धार्थ पांडे देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू के बाद करोड़पति बन सकते हैं। पांडे के पिता ने पहले उन्हें पेटीएम ज्वाइन करने के लिए मना किया था। अब से करीब 9 साल पहले पेटीएम ज्वाइन करते समय उनके और पिता के बीच इस मसले पर काफी विवाद हुआ था। 350 स्टाफ बनेंगे करोड़पति अगर बात पेटीएम के आईपीओ के बाद की स्थिति की करें तो पेटीएम के 350 से अधिक स्टाफ आईपीओ के बाद करोड़पति बन सकते हैं। अगले हफ्ते पेटीएम शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है और 2.5 अरब डॉलर के आईपीओ के बाद कम से कम 350 स्टाफ कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की बदौलत करोड़पति बन सकते हैं।सात साल में मिले हजारों शेयर भारत जैसे देश में जहां लोगों की सालाना आमदनी $2000 से भी कम है, उसमें 350 लोगों का एक झटके में करोड़पति बन जाना बहुत बड़ी बात है। 39 साल के पांडे पेटीएम छोड़ चुके हैं और अब वह किसी दूसरे स्टार्टअप में काम कर रहे हैं। उन्होंने पेटीएम में 7 साल तक काम किया और इसके बदले उन्हें हजारों शेयर मिले हैं। उन्होंने अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया, लेकिन अगर शुक्रवार को पेटीएम के शेयर के 2,150 रुपये के भाव के हिसाब से बात करें तो पांडे के पास एक मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति जमा हो सकती है। शुरुआत में हुआ था विरोध पेटीएम की शुरुआत के वक्त उस में ज्वाइन करने वाले बहुत से लोगों को अपने परिजनों या दोस्तों के विरोध का सामना करना पड़ा था। नई कंपनी और कामकाज से जुड़ी अनिश्चितता की वजह से उस समय उन्हें पेटीएम ज्वाइन करने से मना किया जा रहा था, लेकिन अब उनके वही दोस्त और परिजन काफी खुश हैं। शुरुआत में पेटीएम एक छोटी पेमेंट कंपनी थी जिसके पास हजार से भी कम स्टाफ थे। पेटीएम के पास 10,000 से अधिक स्टाफ हैं और कंपनी बैंकिंग, शॉपिंग, मूवी, ट्रैवल टिकट और गेमिंग जैसे कई कारोबार में कामकाज कर रही है।यह भी पढ़ें: बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी फर्म में पैसे बनाने का दिख रहा मौका, CXO बदल रहे हैं नौकरी यूपी में किसान उगा रहे हैं केसर, आप भी करें दो लाख रुपये किलो बिकने वाले फसल की खेती