Radhika Merchant: जूनियर सेल्स मैनेजर रह चुकी हैं मुकेश अंबानी की छोटी बहू, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ – radhika merchant worked as a junior sales manager in the real estate firm

नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर जल्दी ही शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सगाई हो चुकी है। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। अंबानी अपने तीनों बच्चों को कंपनी में अलग-अलग जिम्मेदारी दे चुके हैं। अनंत अंबानी को ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनस की कमान सौंपी गई है। अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं जबकि अनंत अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी में जूनियर सेल्स मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।राधिका मर्चेंट और अंनत अंबानी बचपन से दोस्त हैं। साल 2018 में दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी। राधिका एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। मर्चेंट परिवार का ताल्लुक गुजरात के कच्छ इलाके से है। 18 दिसंबर 1994 में जन्मी राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडिया फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप की थी। उन्होंने एक रियल एस्टेट कंपनी Isprava में जूनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर भी काम किया था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपने फैमिली बिजनस से जुड़ गई थीं। अभी वह Encore Healthcare में डायरेक्टर हैं।Anant Ambani Engagement: धीरूभाई जिंदा होते तो…अनंत की सगाई में जब पति को याद कर आंसुओं में भीग गईं कोकिलाबेनकितनी है नेटवर्थमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका मर्चेंट आलीशान लाइफ जीती हैं। वह डिजाइनर कपड़े पहनती हैं। साथ ही उन्हें महंगे बैग्स का शौक है। राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं। उन्हें डांस, स्विमिंग और किताबें पढ़ने का शौक है। इंस्टाग्राम पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। राधिका के पिता की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। राधिका की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह करीब 8 से 10 करोड़ रुपये है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका पिछले साल 29 दिसंबर को हुआ था। उनकी सगाई हाल में गुजराती रस्मों के मुताबिक हुई।