नई दिल्ली Ranchi Rajdhani Express: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12454, रांची राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर माननीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद डॉ हर्ष वर्धन, राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता भी उपस्थित थे। रेलवे बोर्ड के सुनीत शर्मा, आशुतोष गंगल, डिम्पी गर्ग, समेत दिल्ली और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।यह भी पढ़ें: जीवन का सबसे बड़ा नुकसान क्या, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने बतायारांची राजधानी से बचेगा समय रांची राजधानी ट्रेन नं. 12453/12454, अब नए मार्ग चुनार-चोपन-टोरी-लोहरदगा रेल खंड से चलेगी। ट्रेन संख्या 12454 अपने निर्धारित समय 16:10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 10:45 बजे के पहले आगमन समय के बजाय अब नए समय 09:40 बजे रांची पहुंचेगी यानि 45 मिनट के यात्रा समय की बचत होगी। साथ ही यह यात्रा रूट 100 किलोमीटर कम है। ट्रेन का चोपन और रेणुकूट स्टेशनों पर नए मार्ग पर 5 और 2 मिनट के लिए ठहराव होगा। रेगुलर ट्रेन हुई शुरू रेलवे ने 15 नवंबर से अपनी स्पेशल ट्रेन को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना संकट के बाद मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेन की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही रेल यात्रियों से अब स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने सर्कुलर में कहा कि अगले कुछ दिनों में रेगुलर ट्रेनों का परिचालन लागू हो जाएगा।कोरोना काल में स्पेशल बनी थी ट्रेन कोरोना काल में रेगुलर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था। ट्रेन नंबर से पहले जीरो (0) लगाकर इन्हें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा था। रेलवे के ताजा फैसले का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रेल यात्रियों को अब यात्रा के लिए अतिरिक्त किराया नहीं चुकाना होगा। स्पेशल का दर्जा होने के कारण यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा था। सामान्य होते ही ट्रेनों का किराया कम हो गया है, यह बड़ी राहत की बात है।यह भी पढ़ें: 2000 रुपये की पूंजी से शुरू कारोबार को वंदना लूथरा ने कैसे पहुंचाया 18 देशों में?बिटकॉइन और आरबीआई की डिजिटल करेंसी CBDC में क्या फर्क होगा?