नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी अब एक और नए सेक्टर में एंट्री करने जा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया। उनकी घोषणा ने अब एलआईसी समेत देश की तमाम बीमा कंपनियों की चुनौती बढ़ने वाली है। दरअसल मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी जल्द ही बीमा सेक्टर में उतरेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए ग्राहकों को इंश्योरेंस भी ऑफर किया जाएगा।हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेस का गठन किया गया था। जिसके बाद जियो फाइनेंशियल री शेयर बाजार में लिस्टिंग कराई गई। अब इसके साथ नई सर्विस जुड़ने वाली है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए लोग लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े प्रोडक्ट ले सकेंगे। रिलायंस के बीमा सेक्टर में उतरने से एलआईसी समेत तमाम इंश्योरेंस कंपनियों की मुश्किल बढ़ने वाली हैं।रिलायंस के पास मजबूत डेटा बेस है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ऐसे में बीमा सेक्टर में उतने में ये डेटा उसके बहुत काम आने वाले हैं। इंश्योरेंस मार्केट लीडर भारतीय जीवन बीमा, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि वो डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके ग्राहकों के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करेगी, जो उनके लिए सही होगा। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्लोबल प्लेयर्स के साथ मिलकर सीमलेस डिजिटल इंटरफेस की मदद से इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। जियो के इस कदम से बाजार में पहले से मौजूद बीमा कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है। रिलायंस का बड़ा कारोबार है, उसके पास बड़ा कस्टमर बेस है। ऐसे में इंश्योरेंस सेक्टर में उतरकर वो बीमा कंपनियों के बीच खलबली मचा सकते हैं। हालांकि इसका फायदा ग्राहकों को होना है। बीमा सेक्टर में रिलायंस के उतरने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिसका लाभ ग्राहकों को होगा।