Reliance AGM 2023: लग रहा है जैसे वह यहां बैठे हैं… पिता धीरूभाई को याद करते हुए भावुक हो गए थे मुकेश अंबानी

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की एजीएम आज हो रही है। वैसे तो देश में हजारों कंपनियां हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रिलायंस की एजीएम की रहती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी के निवेशकों की संख्या 36 लाख से भी ज्यादा है। इस कारण पूरे देश में इसकी सबसे ज्यादा चर्चा रहती है। अमूमन इसमें कंपनी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, इसलिए इन्वेस्टर्स के साथ-साथ बाजार को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। कंपनी की एजीएम की शुरुआत रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने की थी। देश में इक्विटी कल्चर को लोकप्रिय बनाने का श्रेय धीरूभाई अंबानी को ही जाता है।