हाइलाइट्स:रिलांयस ने 44वें एजीएम में कोरोना से लड़ाई में कंपनी के योगदान की जानकारी दी।कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस के प्रदर्शन के बारे में भी बताया।उन्होंने रिलायंस के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन को शामिल करने का एलान किया।नई दिल्लीरिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने 44वें सालाना आम बैठक के मौके पर कई बड़े एलान किए। इसलिए इस मौके का रिलायंस के शेयरधारकों का इंतजार रहता है। इस एजीएम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ। आइए इस बैठक की मुख्य बातें जानते हैं।रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल में 75000 लोगों को नौकरियां दी।पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाए।देश के कुल निर्यात में रिलायंस की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी रही।रिलायंस ने अपने बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन को शामिल किया।जियो के ग्राहकों की संख्या 42.5 करोड़ तक पहुंची।रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस में सऊदी अरामको स्ट्रेटेजिक पार्टनर होगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15 साल में कार्बनमुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य किया।कंपनी धीरूभाई अंबानी गीगा कॉम्पलेक्स गुजरात के जामनगर में बनाएगी।इस साल कंपनी नए एनर्जी बिजनेस का एलान करेगी।रिलायंस रिन्यूएबल एनर्जी में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेेगी।