हाइलाइट्सTencent के शेयरों में इस महीने 23 फीसदी गिरावट आ चुकी हैइससे कंपनी के मार्केट कैप में 170 अरब डॉलर की गिरावट आई हैसबसे ज्यादा नुकसान वाले टॉप 10 शेयरों में 9 चीनी कंपनियों केनई दिल्लीटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के खिलाफ चीन की कार्रवाई से वहां की टेक कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इनमें Tencent Holdings Ltd. भी शामिल है। कभी निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया था लेकिन इस महीने यह दुनिया में निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला शेयर बन गया है। चीन की यह दिग्गज इंटरनेट कंपनी के शेयरों में बुधवार तक 23 फीसदी गिरावट आ चुकी थी जिससे इसके मार्केट कैप में 170 अरब डॉलर की गिरावट आई है।ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के आंकड़ों के मुताबिक इस महीने निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले टॉप 10 शेयरों में 9 चीन के कंपनियों के हैं। इनमें Meituan और Alibaba Group Holding Ltd. शामिल हैं। टेक कंपनियों के खिलाफ चीनी सरकार की कार्रवाई के सबसे ज्यादा प्रभावित कंपनियों में Tencent भी शामिल है। चीन सरकार ने अब इसका दायरा बढ़ाते हुए निजी शिक्षा से जुड़ी इंडस्ट्रीज के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।इन 3 सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री के बाद आएगा एलआईसी का मेगा आईपीओकैसे बढ़ेगा निवेशकों का भरोसाइससे Tencent के शेयरों में इस हफ्ते की शुरुआत में बिकवाली तेज हो गई। Pegasus Fund Managers Ltd में मैनेजिंग डायरेक्टर Paul Pong ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि सरकार की कार्रवाई हाल फिलहाल खत्म होने वाली है। डेटा सिक्योरिटी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। Tencent जैसी बड़ी टेक कंपनियों को इससे निपटने के लिए वैल्यूएशन को एडजस्ट करना पड़ेगा।’ कंपनी ने इस हफ्ते कहा कि वह अपनी WeChat सर्विसेज के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड कर रही है।Real Estate: अब मकान के पास कुछ खास सुविधाएं खोजने लगे हैं लोग, जानिए क्या?हालांकि अब भी अधिकांश एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों के बारे में अपनी राय नहीं बदली है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए औसत टारगेट प्राइस 736.3 हॉन्गकॉन्ग डॉलर रखा गया है जो बुधवार को बंद भाव से 65 फीसदी अधिक है। Citigroup के एनालिस्ट्स के मुताबिक अगर कंपनी शेयरों की पुनर्खरीद करती है तो इससे निवेशकों की धारणा में बदलाव आ सकता है। इससे कंपनी के फंडामेंटल्स में मैनेजमेंट का भरोसा देखने को मिलेगा।