हाइलाइट्स:सेंसेक्स 65.90 अंक बढ़कर 52,764.90 पर कारोबार कर रहा थाएनएसई निफ्टी भी 32 अंक 15,822.45 पर पहुंच गयासेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील में सबसे अधिक तेजी रहीरिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक में तेजीमुंबईवैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Sensex) 65.90 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 52,764.90 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 32 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,822.45 पर पहुंच गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील (Tata Steel) में रही। इसके अलावा मारुति (Maruti), एचसीएल टेक (HCL Tech), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एसबीआई (SBI) में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचयूएल (HUL), एशियन पेंट्स (Asian Paints), कोटक बैंक (Kotal Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में गिरावट देखने को मिली। सुबह 11 बजे रिलायंस का शेयर 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 2101.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों टैक्स डिपार्टमेंट की हिट लिस्ट में, जानिए क्या है मामलापिछले सत्र का हालपिछले सत्र में सेंसेक्स 392.92 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 52,699 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 103.50 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,790.45 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 2,890.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो में मध्य सत्र के सौदों में तेजी थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 75.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।