हाइलाइट्स:बीएसई सूचकांक 216.23 अंक बढ़कर 52,522.31 परनिफ्टी भी 59.95 अंक की तेजी के साथ 15,746.90 परएजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावटसेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा चढ़ामुंबईविदेशी कोषों की जोरदार आवक के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 216.23 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 52,522.31 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 59.95 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,746.90 पर पहुंच गया।सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में गिरावट देखी गई। एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस की एजीएम आज हो रही है। सुबह 10.50 पर कंपनी का शेयर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 2189.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।स्मार्टफोन नहीं होने से लाखों बच्चे पढ़ाई से दूर, क्या है अलग-अलग राज्यों का हाल?पिछले सत्र का हालपिछले सत्र में सेंसेक्स 282.63 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 85.80 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 3,156.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।