हाइलाइट्ससेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिर गयासेंसेक्स शुरुआती सौदों में 114.93 अंक की गिरावट के साथ 60,706.69 परनिफ्टी भी 58.55 अंक की गिरावट के साथ 18,056.35 पर कारोबार कर रहा थाICICI Bank का शेयर 8 फीसदी उछला, एशियन पेंट्स में 3 फीसदी की गिरावटमुंबईवैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद इन्फोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक बैंक (Kotak Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुला, हालांकि ये तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सेंसेक्स शुरुआती सौदों में 114.93 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,706.69 पर था। इसी तरह निफ्टी 58.55 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,056.35 पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स (Asian Paints) में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), कोटक बैंक (Kotak Bank) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में अच्छे नतीजों के चलते आठ फीसदी का उछाल आया। एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 31.37 फीसदी तेजी के साथ 60,852.99 अंक पर ट्रेड कर रहा था।महंगे स्मार्टफोन खरीद रहे हैं भारतीय, इन वजहों से कर रहे ज्यादा खर्चपिछले सत्र का हालपिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 101.88 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 60,821.62 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 63.20 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।