नई दिल्लीsemiconductor news: दुनिया भर में इन दिनों सेमीकंडक्टर की किल्लत चल रही है जिस वजह से पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ा है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि यह स्थिति जल्द सुधरने की कोई उम्मीद नहीं है। बाजार में पैसेंजर कार और एसयूवी की मांग आगामी फेस्टिव सीजन में बढ़ने वाली है और इस वजह से कार बनाने वाली कंपनियां अब वैकल्पिक रास्ता तलाशने में जुट गई हैं।यह भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala ने खरीदी इस PSU में हिस्सेदारी, LIC और MF कर रहे हैं बिकवालीकनेक्टेड कार मतलब ज्यादा चिप ऑटो बनाने वाली कंपनियां अब अपने प्रोडक्शन लाइन को चलाते रहने के लिए अपने वाहनों में माइक्रोचिप का इस्तेमाल कम करने में जुट गई है। कार बनाने वाली कंपनियां के हायर वैरिएंट मॉडल में एडिशनल फीचर के लिए अधिक चिप की जरूरत होती है। इसमें टच स्क्रीन, पावर मिरर और कनेक्टेड कार सिस्टम आदि शामिल हैं।कार कंपनियों के मुनाफे पर असर ऑटो कंपनियों की कुल बिक्री में हाई एंड मॉडल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इस वजह से कार बनाने वाली कंपनियों को मुनाफा भी अधिक हो रहा है। देश में इस समय चार लाख से अधिक ग्राहक अपनी नई कार का इंतजार कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनियों को चिप की किल्लत से निपटने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से कार बनाने वाली कंपनियों ने अब अपनी रणनीति बदल ली है।कनेक्टेड कार की जगह सिंपल सिस्टमटाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया जैसी कंपनियों ने अब अपने टॉप सेलिंग व्हीकल के बिना इन्फोटेनमेंट सिस्टम वाले वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम में सबसे ज्यादा माइक्रोचिप का इस्तेमाल होता है। कार बनाने वाली कंपनियों ने अब कनेक्टेड कार की जगह सिंपल सिस्टम पेश करना शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को सिर्फ एक रिमोट की देती है। कंपनी का कहना है कि कार खरीदारी के समय एक रिमोट की मिलेगा जबकि दूसरा रिमोट की बाद में दिया जा सकता है।डीजल कार का प्रोडक्शन घटा कार बनाने वाली कंपनियों ने अब डीजल से चलने वाले वाहनों का उत्पादन कम कर दिया है और अब भी अधिक से अधिक पैट्रोल वैरिएंट बना रही है। डीजल इंजन में तुलनात्मक रूप से अधिक चिप की जरूरत होती है। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। कार बाजार में हायर एंड वाले वेरिएंट के अलग-अलग मॉडल की भी कमी होने वाली है। बहुत से ग्राहक अब इस वजह से लो एंड कारें खरीदने लगे हैं। ऑटो डीलर का कहना है कि उन्हें अपनी पसंद की नई कार आने वाले दिनों में मिल सकती है। टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) राजन अंबा ने कहा, “बाजार में उत्पन्न स्थितियों की वजह से ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल रही है।”यह भी पढ़ें: Anand Mahindra ने डोसा बनाने वाले इस व्यक्ति का विडियो क्यों किया है शेयर, क्या कहा यहां जानिएIPO की आने वाली है बाढ़, सेबी ने नियमों में किया बड़ा बदलाव