नई दिल्लीअगर आप दिवाली (diwali) पर महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम (premium consumer electronics) और स्मार्टफोन (smartphones) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दिवाली से पहले मार्केट में इन चीजों की डिमांड कहीं ज्यादा बढ़ गई है और उसके मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस वजह से कई पॉपुलर मॉडल बाजार से गायब हो गए हैं।रिटलर्स और इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स का कहना है कि कई बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स का स्टॉक खत्म हो गया है या सप्लाई बहुत कम है। इनमें एप्पल (Apple) के 11, 12 और 13 सिरीज के आईफोन (iPhone), सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy Fold) और फ्लिप (Flip) मॉडल्स, अधिकांश ब्रांड्स के महंगे टेलीविजन सेट्स और इम्पोर्टेड अप्लायंसेज शामिल हैं। इन चीजों की संभावित मांग से 15 से 30 फीसदी तक शॉर्टेज है।Petrol Diesel Price: 5 दिन बाद थमी पेट्रोल-डीजल में तेजी, जानिए अपने शहर का भावइम्पोर्टेड मॉडल्स की सप्लाई में दिक्कतनवरात्रि के दौरान बंपर बिक्री ने सप्लाई संकट को और बढ़ा दिया है। इस दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) और ऐमजॉन (Amazon) जैसे मार्केटप्लेस और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital), क्रोमा (Croma), विजय सेल्स (Vijay Sales) और ग्रेट ईस्टर्न रिटेल (Great Eastern Retail) जैसी रिटेलर कंपनियां फेस्टिवल सेल लेकर आई थीं। टाटा की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा के मैनेजिंग डायरेक्टर अविजीत मित्रा ने कहा कि सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। जिनमें अप्लायंसेज में चिप्स चाहिए, वहां ज्यादा समस्या है। इसका मतलब है कि महंगे और इम्पोर्टेड मॉडल्स की सप्लाई में दिक्कत है।ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने पहले ही स्थित को भांप लिया था और सेलर्स ने पहले ही काफी इनवेंट्री जमा कर रखी है। यही वजह है कि इन मार्केटप्लेसेज में स्थिति बेहतर है। दिवाली 4 नवंबर को है। एप्पल के आईफोन्स के लिए स्थिति सबसे बदतर है। आईफोन्स की डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन उसके मुताबिक आपूर्ति नहीं है। आईफोन ने पिछली तिमाही में 20 लाख से अधिक हैंडसेट भारत भेजे थे जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। लेकिन इसके बावजूद एप्पल के अपने ऑनलाइन स्टोर में आईफोन 11 जैसे दो साल पुराने फोन का वेटिंग टाइम 3 से 4 हफ्ते है।आज RBL Bank और Sterlite Tech जैसे शेयर भर सकते हैं आपकी झोली, निवेश कर कमाएं मुनाफा!पूरी सप्लाई चेन में समस्याiPhone 12 जैसे लोकप्रिय मॉडल फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ स्टॉक है जबकि कुछ दूसरे मॉडल्स के लिए डिलिवरी टाइम एक हफ्ते है। हाल में लॉन्च हुए iPhone 13 Pro मॉडल्स एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर आउट ऑफ स्टॉक है और इनका डिलिवरी टाइम 1 महीने से अधिक है। सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने हाल में लॉन्च हुए सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए हेडक्वार्टर को एसओएस भेजा है। अभी ये फोन साउथ कोरिया से आयात किए जा रहे हैं। इसी तरह स्मार्टफोन मार्केट की लीडर शाओमी (Xiaomi) ने कुछ रिटेलर्स चेन्स को आगाह किया है कि अगले 7 से 10 दिन में सप्लाई में दिक्कत आ सकती है। शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि महामारी की चुनौतियों के कारण पूरी सप्लाई चेन प्रभावित हुई हैं।देश की सबसे बड़ी अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के वाइस-प्रेजिडेंट दीपक बंसल ने कहा कि 75,000 से 1 लाख रुपये की कीमत वाले महंगे इम्पोर्टेड प्रॉडक्ट्स में सप्लाई की समस्या है। शिपमेंट्स देरी से आ रहे हैं और अगर अगले 7 से 10 दिन में मांग ने जोर पकड़ा तो शॉर्टेज बढ़ जाएगी। एक दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान इंडस्ट्री की रेकॉर्ड बिक्री हुई है। इस वजह है डिमांड-सप्लाई का गैप बढ़ गया है।Matchbox Price Revised: 14 साल बाद 1 से 2 रुपये की हुई माचिस, बढ़ जाएगी तीलियों की संख्या भी