Sovereign Gold Bond Returns : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एसजीबी 2017-18 स्कीम सीरीज III का इश्यू प्राइस 2,964 रुपये प्रति ग्राम था। अब RBI ने इसके लिए रिडेम्पशन प्राइस 6,063 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। इस तरह निवेशकों को 105 फीसदी का बंपर फायदा हुआ है।