नई दिल्ली
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ऑटो और आईटी शेयरों में नुकसान तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को BSE सेंसेक्स (sensex) शुरुआती लाभ गंवाकर 189 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित क्षेत्रों को राहत के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की है, लेकिन इससे शेयर बाजार (Stock Market) में उत्साह का संचार नहीं हो पाया। कारोबारियों ने कहा कि फार्मा और धातु काउंटरों पर खरीदारी से शेयर बाजार का नुकसान कुछ सीमित हो गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस से पस्त भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई उपाय की घोषणा की, लेकिन इससे शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशकों में उत्साह का संचार नहीं हो सका। निफ्टी सोमवार को 123 अंक के दायरे में रहा और डेली चार्ट पर यह बियरिश बेल्ट होल्ड कैंडल बना रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर निफ्टी लगातार 15915 के लेवल से ऊपर बंद होता है तो शेयर बाजार में तेजी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
निफ्टी के सपोर्ट लेवल शेयरखान के गौरव रत्नपारखी ने कहा, “निफ़्टी इंडेक्स अभी एक रेंज में ट्रेड कर रहा है और सोमवार को 15915 का उच्च स्तर इसकी राह में रुकावट नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 15800 15750 का रेंज इमीडिएट सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। निफ्टी को 15673 अंक के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।”
चार्ट व्यू इंडिया डॉट इन के मजहर मोहम्मद ने कहा कि अगर निफ्टी 15670 के लेवल से नीचे बंद होता है तो यह और गिर कर 15500 तक जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर निफ्टी 15673 का लेवल मेंटेन करता है तो छोटी अवधि में निफ्टी में तेजी दर्ज की जा सकती है और यह 15900 को पार कर और ऊपर जा सकता है।”
किन शेयरों में आ सकती है तेजी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएससीडी (MACD) के हिसाब से नेशनल अल्मुनियम, द्वारिकेश शुगर, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, लॉरस लैब्स, जैन इरिगेशन, इंडिया ग्लाइकोल्स, बलरामपुर चीनी मिल, सीएसबी बैंक और धामपुर शुगर के शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही अलंकित, जैन टेक्नोलॉजी, डालमिया भारत सुगर, अपोलो हॉस्पिटल, वैबसोल एनर्जी, GIC हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भी तेजी की उम्मीद है।
किन शेयरों में रहेगी कमजोरी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएससीडी (MACD) के हिसाब से इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एनबीसीसी इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, पार्श्वनाथ डेवलपर्स, बैंको प्रोडक्ट्स, मैक्स हेल्थ केयर, इंडिया सीमेंट्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, टीसीएनएस क्लॉथिंग, डॉ लाल पैथ लैब, पिट्टी इंजीनियरिंग, जिंदल वर्ल्डवाइड, प्रकाश पाइप्स, फ्यूचर लाइफ़स्टाइल, दिलीप बिल्डकॉन, एसत्रण पेपर एंड बोर्ड, एमबीएल इंफ्रा, हिम्मत सिंहका सेड, वर्धमान पॉलिटेक्स, मयूर यूनीकोटर्स, आरपीजी लाइफ साइंसेज, एबीएम इंटरनेशनल, SKF इंडिया और कृष्ण फॉसकैमजैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: