हाइलाइट्स:दरअसल टाटा समूह अपने विभिन्न कंज्यूमर बिजनेसेज को एक साथ लाते हुए एक ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करना चाहता है। अगस्त 2020 में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि टाटा ग्रुप का ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म एक सुपर ऐप होगा। सुपर ऐप पर उपलब्ध होने वाली सर्विसेज में फूड व ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकना, फैशन व लाइफस्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस व फाइनेंशियल सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थकेयर बिल पेमेंट आदि शामिल हैं।मुंबईटाटा सन्स अपने डिजिटल बिजनेस के लिए लगभग 2-2.5 अरब डॉलर जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने वैश्विक निवेशकों को अप्रोच किया है। टाटा सन्स ई-कॉमर्स मार्केट में कदम रख रही है। डिजिटल बिजनेस को मैनेज करने की जिम्मेदारी टाटा डिजिटल की होगी। सूत्रों के मुताबिक, टाटा ग्रुप अपने सुपर ऐप का पायलट लॉन्च बेंगलुरू में सितंबर में करने के लिए तैयार है। टाटा सन्स के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन मई में अमेरिका गए थे और ऐसी खबर है कि वह वहां निवेशकों से मिले।अधिकारियों के मुताबिक, टाटा सन्स फंडरेजिंग के शुरुआती चरण में पीई फंड्स पर दांव लगाना चाहती है और जब कारोबार में वृद्धि होती दिखेगी तो कंपनी रणनीतिक निवेशकों की ओर देखेगी। हेल्थ एंड फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट में टाटा ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के बाद क्योरफिट के को-फाउंडर मुकेश बंसल हाल ही में टाटा डिजिटल के प्रेसिडेंट बने हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, वह भी फंडरेजिंग टीम में प्रमुख सदस्य रहेंगे।पूरी तैयारी के साथ ई-कॉमर्स मार्केट में उतरना चाहता है टाटा समूहई-कॉमर्स स्पेस में टाटा की एंट्री के बाद इसकी टक्कर ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, जियोमार्ट आदि से होगी। इसलिए टाटा ग्रुप पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहता है। प्रस्तावित फंडरेजिंग होने के बाद टाटा डिजिटल के बोर्ड का भी पुनर्गठन किया जाएगा। इसमें चंद्रशेखरन ही चेयरमैन रहेंगे। एक सूत्र का कहना है कि बंसल के पास फंड जुटाने का और कंज्यूमर इंटरनेट बिजनेसेज को चलाने का 10 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। पहले उन्होंने मिंत्रा की शुरुआत की थी और उसक बाद फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट की। उन्होंने फ्लिपकार्ट में कॉमर्स के हेड के तौर पर भी काफी जिम्मेदारी भरी भूमिका निभाई। यह भी पढ़ें:रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ग्रोथ का इंजन बनेगा यह सेक्टर, 10 साल में मिलेगा 10 गुना प्रॉफिटक्या है टाटा का सुपरऐपदरअसल टाटा समूह अपने विभिन्न कंज्यूमर बिजनेसेज को एक साथ लाते हुए एक ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करना चाहता है। सुपर ऐप्स मुख्यत: विभिन्न प्रॉडक्ट्स व सर्विसेज के लिए एक वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करते हैं। अगस्त 2020 में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि टाटा ग्रुप का ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म एक सुपर ऐप होगा। सुपर ऐप पर उपलब्ध होने वाली सर्विसेज में फूड व ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकना, फैशन व लाइफस्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस व फाइनेंशियल सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थकेयर बिल पेमेंट आदि शामिल हैं।कैसे काम करते हैं कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, कितने रु तक का हो जाता है ट्रांजेक्शन