vivo smartphone, भारत में चीनी कंपनी बनाएगी ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन, एप्पल ने भी पकड़ी रफ्तार – vivo vs apple in india: vivo new invest rs 1100 crore in greater noida

भारत के बढ़ते कारोबार पर विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों की नजर है। एप्पल ने मुंबई और दिल्ली में अपना स्टोर खोलने जा रहा है। एप्पल के बाद अब वीवो भारत में अपना विस्तार करने जा रहा है। भारत में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने बड़े निवेश की घोषणा की है। वीवो ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1100 करोड़ रुपये निवेश करेगा।